scorecardresearch
 

मुंबई पुलिस ने विक्की कौशल के डायलॉग को दिया ट्विस्ट, दिया सोशल डिस्टेंसिंग का ज्ञान

मुंबई पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने में लगी हुई है. ऐसे में उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायलॉग How's The Josh पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में विक्की कौशल को मुंह पर मास्क लगाए दिखाया गया है.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने बड़े पर्दे पर धमाल तो मचाया ही था, साथ ही भारत को उसका नया फेवरेट डायलॉग भी दिया था. उरी के डायलॉग How's The Josh को भारत में लोगों ने इतना पसंद किया कि ये संसद तक में सुना गया. अब मुंबई पुलिस ने इस डायलॉग को कोरोना के हिसाब से ट्विस्ट दे दिया है.

मुंबई पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने में लगी हुई है. ऐसे में उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायलॉग How's The Josh पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में विक्की कौशल को मुंह पर मास्क लगाए दिखाया गया है. पुलिस विक्की से पूछती है कि दूसरी कितनी है? विक्की कहते हैं- 6 फीट सर.

View this post on Instagram

Advertisement

How’s the distance:

A post shared by Mumbai Police (@mumbaipolice) on

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के लिए कहा गया है. ऐसे में पुलिस का ये तरीका यूजर्स को खूब पसंद भी आ रहा है. लोग लगातार इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और हंस भी रहे हैं.

शुरू हुई विक्की की फिल्म की शूटिंग

विक्की कौशल की बात करें तो वे अपनी फिल्म सरदार उधम सिंह को लेकर सुर्खियों मे चल रहे हैं. इस फिल्म में विक्की, उधम सिंह के रोल में नजर आने वाले हैं. लॉकडाउन के चलते फिल्म का काम लंबे समय से रुका हुआ था. लेकिन अब विक्की कौशल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए ऐलान कर दिया है कि सरदार उधम सिंह के पोस्ट प्रोडक्शन का काम 8 जून से शुरू होने जा रहा है.

विक्की कौशल ने पोस्ट में लिखा- जब प्रकृति ने संदेश दिया, हम ने वो सुना भी और तेज गति के बजाए स्लो मोशन में काम किया. अब फिर एक संदेश आया है, खुशी है लेकिन सावधानी भी बरतनी है. हम फिर शुरू करने जा रहे हैं #SardarUdhamSingh. फिल्म की पोस्ट प्रोडक्शन का काम 8 जून से शुरू हो रहा है. इस पोस्ट के साथ विक्की ने फिल्म के सेट की फोटो शेयर की, जिसमें वे उधम सिंह के अवतार में नजर आ रहे थे.

Advertisement

View this post on Instagram

When nature beckoned, We listened... We switched gears, From fast forward to slow motion... Now, there is a call again, An excitement, yet a caution And a hunger to reboot, With this feeling We begin, again... #SardarUdhamSingh Post production set to #BeginAgain, tomorrow- 8th June.

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

फिल्म सरदार उधम सिंह को पिकू डायरेक्टर शूजित सिरकार ने बनाया है. इस फिल्म को अक्टूबर 2020 में रिलीज होना था, लेकिन अब ये जनवरी 2021 में रिलीज होगी. उधम सिंह के अलावा शूजित सरकार ने आयुष्मान खुराना और अमिताब बच्चन संग मिलकर फिल्म गुलाबो सिताबो को भी बनाया है. ये फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम पर आ रही है.

Advertisement
Advertisement