फिल्म चाइना गेट, गंगाजल, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों में नजर आ चुके मुकेश तिवारी एक बार फिर दमदार भूमिका निभाने जा रहे हैं. मुकेश तिवारी हॉरर-कॉमेडी शो 'बैंड बाजा बंद दरवाजा' के साथ छोटे पर्दे पर कदम रख रहे हैं. टेलीविजन चैनल सोनी सब पर प्रसारित होने वाले शो में मुकेश तिवारी, संजीव शर्मा के भूत के रूप में दिखेंगे, जो बदला लेने के लिए एक परिवार को परेशान करता है.
मुकेश ने कहा, "मैं 'बैंड बाजा बंद दरवाजा' के जरिए हॉरर-कॉमेडी शैली में काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं." उन्होंने कहा, "बतौर कलाकार, मैंने विभिन्न शेड्स के साथ अलग तरह की भूमिकाएं निभाने की कोशिश की है और इसलिए इस शो में काम करना मेरे लिए एक आसान विकल्प था. मैं नए शो के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए उत्साहित हूं."
'बैंड बाजा बंद दरवाजा' संजीव शर्मा की कहानी है, जो 25 वर्षो बाद अपने पुराने खोए हुए प्यार के जीवन में भूत बनकर लौटता है. मुकेश तिवारी ने पिछले फिल्म ‘राइफलमैन जसवंत सिंह रावत’ की उत्तराखंड में की. उन्होंने शूटिंग देहरादून में की थी. इस दौरान उन्होंने हसीन वादियों की जमकर तारीफ की थी. मुकेश तिवारी का कहना था कि वे मुंबई छोड़ उत्तराखंड में बसना चाहते हैं.