दुनियाभर में आज यानी 10 मई के दिन मदर्स डे मनाया जा रहा है. इस दिन सभी अपनी मां को सलाम करते हैं और उनके लिए अपने प्यार को अभिव्यक्त करते हैं. यूं तो मां के लिए हमारा हर दिन होता है लेकिन फिर भी साल का ये दिन सभी के लिए खास है. मदर्स डे की खुशी में दुनियाभर के लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स को भी अपनी मां की याद सता रही है.
हेमा को आई मां की याद
वेटेरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने आज के दिन अपनी मां को याद किया है. हेमा ने अपनी मां जया लक्ष्मी के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो में आप उन्हें डांस कॉस्टयूम में देख सकते हैं. वे अपनी मां से लिपटी हुई हैं. फोटो शेयर करते हुए हेमा ने लिखा, 'आज मदर्स डे है. एक ऐसा दिन जब हम अपनी मां के प्यार और उनके हमारे लिए किए सभी कामों को याद करते हैं. साथ ही एक मां के और नानी-दादी के रूप में खुद के सेलिब्रेशन का दिन. अपने बच्चों की परवरिश में बीते दिनों को याद करने का दिन. ये मेरी और मेरी मां की बहुत कीमती फोटो है.It is Mother’s Day! A day for us to recall with love & gratitude all that our mothers have done for us🙏Also a day for us to celebrate our status as mothers & grandmothers & look back proudly at the years passed in bringing our kids.This is a treasured file photo of me & my mom😘 pic.twitter.com/6kzw31pABk
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 10, 2020
हेमा मालिनी ने अपनी दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल संग भी कुछ फोटोज शेयर की हैं. ये सभी फोटोज पुरानी हैं और हेमा की जिंदगी की बेशकीमती यादें बटोरे हुई हैं. इन्हें शेयर करते हुए हेमा ने लिखा, 'अतीत की झलकियां.'
मोनालिसा के सीरियल नजर को लगी कोरोना की बुरी नजर, शो हुआ बंदGlimpses of the past pic.twitter.com/iKYOXwjnIT
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 10, 2020
Mahabharat 9th May Update: कृष्ण ने उठाया गोवर्धन पर्वत, हुआ अत्याचारी कंस का वध
बता दें कि हेमा मालिनी फिल्म प्रोड्यूसर VSR चकरवर्ती और जया लक्ष्मी चक्रवर्ती की बेटी हैं. उन्होंने 1979 में एक्टर धर्मेन्द्र से शादी की थी. हेमा की दो बेटियों ईशा और अहाना देओल हैं. हेमा मालिनी को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. साथ ही वे बीजेपी सांसद भी हैं.