scorecardresearch
 

अस्पताल पहुंची मोनालिसा, क्या हुईं घायल? सामने आई तस्वीर

मोनालिसा का लिखा हुआ कैप्शन को पढ़ने और तस्वीर को देखने के बाद फैन्स को ये समझ में नहीं आ रहा है कि क्या उन्हें कोई चोट लगी है या फिर ये तस्वीर उनके किसी नए शो के शूटिंग सेट से ली गई है.

Advertisement
X
मोनालिसा
मोनालिसा

टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में मोनालिसा अस्पताल की पेशेंट वाली ड्रेस पहन कर हॉस्पिटल के बेड पर बैठी नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में ऑक्सीजन सिलेंडर रखा हुआ नजर आ रहा है और उसके पास ही ग्लूकोज की बॉटल और ड्रिप भी लटकती दिख रही है. इस तस्वीर को देखकर मोनालिसा के फैन्स परेशान हो गए हैं.

मोनालिसा ने तस्वीर के कैप्शन में उनके बीमार या जख्मी होने की बात नहीं लिखी है. उन्होंने लिखा, "मेरी खामोशी बस एक दूसरी तरह की भाषा है." इस कैप्शन को पढ़ने और तस्वीर को देखने के बाद फैन्स को ये समझ में नहीं आ रहा है कि क्या उन्हें कोई चोट लगी है या फिर ये तस्वीर उनके किसी नए शो के शूटिंग सेट से ली गई है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "तुम जल्दी ठीक हो जाओ मोना."

Advertisement

View this post on Instagram

My Silence Is Just Another Word ....

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

View this post on Instagram

Action Action .... 💪🏻💪🏻🤷‍♀️ #nazar #mohana #upcoming

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपको क्या हो गया?" तस्वीर को अब तक हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. हालांकि कुछ लोग ये कयास भी लगा रहे हैं कि वह शूटिंग कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "परेशान नहीं हो. वो बस शूटिंग कर रही हैं." हाल ही में मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें वह एक एक्शन सीक्वेंस करती नजर आ रही थीं.

फैन का फोन छीनना सलमान खान को पड़ा भारी, उठी बैन की मांग

फोटोग्राफर्स को देख क्यों भागने लगे अक्षय कुमार, वीडियो हुआ वायरल

वायरल हुआ था एक्शन वीडियो

मोना इस वीडियो में साड़ी पहने रस्सी से एक पेड़ पर चढ़ते हुए नजर आ रही थीं. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा गया था. मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह ने भी मोनालिसा की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने लिखा- मोनालिसा तुम पर गर्व है. कुछ फैन्स मोनालिसा की चोट वाली तस्वीर को इस वीडियो से भी जोड़ कर देख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement