scorecardresearch
 

खानों ने काटी रितिक की पतंग!

रितिक बॉलीवुड के आसमान में अपनी पतंग उड़ाने चले थे, लेकिन बॉलीवुड के 3 ताकतवर लोगों ने उड़ने से पहले ही रितिक की पतंग काट दी. बॉलीवुड के तीन सुपर खान ने मिलकर रितिक रोशन का सुकून छीन लिया.

Advertisement
X

{mosimage}रितिक बॉलीवुड के आसमान में अपनी पतंग उड़ाने चले थे, लेकिन बॉलीवुड के 3 ताकतवर लोगों ने उड़ने से पहले ही रितिक की पतंग काट दी. बॉलीवुड के तीन सुपर खान ने मिलकर रितिक रोशन का सुकून छीन लिया.

टल गई 'काइट्स' की रिलीज
रितिक खुले आसमान में अपनी पतंग उड़ाने के लिए मौके की तलाश कर रहे हैं, लेकिन खान है कि अपना दम दिखाने में लगे हैं. बॉलीवुड में खबर ये है कि रितिक की फिल्म 'काइट्स' की रिलीज तीसरी बार भी टल गई है. अब ये फिल्म 15 फरवरी, 2010 को रिलीज नहीं हो रही, क्योंकि फरवरी पर अपना दावा ठोंक दिया बॉलीवुड के बादशाह ने.

शाहरुख की फिल्‍म बनी बाधा
शाहरुख खान की फिल्म 'माइ नेम खान' रिलीज हो रही है. कहते हैं कि रितिक के पिता राकेश बॉलीवुड के डॉन के से कोई पंगा नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने 'काइट्स' की रिलीज को और आगे ले जाने में ही अपनी भलाई समझी.

पहले आमिर ने मारा मैदान
कहते हैं कि इससे पहले रितिक की फिल्म को दिसंबर के महीने में रिलीज करने की योजना थी. क्रिसमस के मौके पर मैक्सिकन ब्यूटी बारबारा के साथ रितिक की प्रेम कहानी आसानी से उड़ान भर सकती थी, लेकिन आमिर खान ने मैदान मार लिया. उनकी फिल्म 'थ्री इडियट्स' 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. तो मिस्टर परफेक्शनिस्टर के परफेक्शन का शिकार हो गये सिनेमा के राजकुमार.

सलमान से चला सिलसिला
रितिक की 'काइट्स' को काटने का ये सिलसिला शुरू किया था सलमान ने. रितिक की फिल्म 'काइटस' को दीवाली के मौके पर रिलीज करने की तैयारी हो चुकी थी. 16 अक्टूबर, 2009 तारीख भी मुकर्रर थी, लेकिन सलमान तो सलमान हैं. जब अपनी पर आ जाते हैं तो फिर खुद की भी नहीं सुनते. इस तरह 3 बार तीन खान के डोर से कट चुकी है रितिक की पतंग. {mospagebreak}अब ये संयोग है या खान का खौफ, ये तो रितिक ही जानें, लेकिन फिलहाल 'काइट्स' की रिलीज की तारीख तय नहीं है.

किसिंग सीन पर भी कैंची
सिर्फ रितिक की पतंग ही नहीं कटी, बल्कि रितिक के किस पर भी चल गई कैंची, लेकिन किस को बचाने के लिए रितिक हाथ-पैर मार रहे हैं. अगर किस बच गया तो भी कोई फायदा नहीं, क्योंकि रितिक के लाखों फैन्स नहीं देख पाएंगे उनकी ये फिल्म.

'ए' सर्टिफिकेट मिलने की चर्चा
सेंसर बोर्ड को आपत्ति है बारबरा और रितिक के सबसे शानदार 'किस' सीन पर. सेंसर खुद को कैंची चलाने से रोक नहीं पा रहा. इतना जबरदस्त है वो सीन. यही नहीं, जबरदस्त किसिंग सीन के चलते सेंसर बोर्ड फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट देने का मन बना चुका है. अगर रितिक की फिल्म काइट्स को 'ए' सर्टिफिकेट मिल गया, तो जाहिर है कि 18 साल से कम उम्र के उनके फैन रितिक के नये अवतार को देखने से वंचित रह जाएंगे.

कहीं ख्‍वाब धरे न रह जाएं
अब अगर फिल्म को सेंसर के 'ए' सर्टिफिकेट से बचाना है, तो फिल्म से वो किस सीन निकालना होगा. ऐसा हुआ तो परदे पर किस का नया कीर्तिमान बनाने का रितिक का सपना अधूरा ही जाएगा. परदे के सबसे हॉट हीरो का तमगा हासिल करने का रितिक का ख्वाब ख्वाब ही रह जाएगा.

समझौता ही एकमात्र रास्‍ता
रितिक की फिल्म 'काइट्स' सिर्फ बारबरा से किस के चलते सुर्खियों में नहीं हैं. फिल्म में ऐसा एक्शन और थ्रिल है, जो अब तक लोगों ने सिर्फ हॉलीवुड की फिल्म में ही देखा होगा. कहते हैं कार एक्सीडेंट का एक सीन तो इतना खतरनाक था कि रितिक अपना घुटना तक तुड़वा बैठे. अब रितिक के पास समझौता करने के अलावा कोई चारा नहीं. अगर किस को परदे तक लेकर जाना है तो 'ए' सर्टिफिकेट हासिल करना ही होगा. अगर 18 साल के कम उम्र के फैन्स तक अपना जोखिम भरा एक्शन लेकर जाना है तो फिल्म से किस सीन निकलवाना होगा. देखते है रितिक और उनके पापा कौन सा रास्ता निकालते हैं.

Advertisement
Advertisement