बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस और स्पोर्ट्स के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. मिलिंद के साथ उनकी पत्नी अंकिता कोंवर भी अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं. अब मिलिंद और अंकिता ने नए साल की शुरुआत भी एक लंबी दौड़ से की है.
अंकिता और मिलिंद ने अपने नए साल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें फैन्स को भी खूब पसंद आ रही है. दोनों ने ये दौड़ टोक्यो से फूजीयामा तक लगाई है. तस्वीरों में दोनों 2020 का सूरज देखते भी नजर आ रहे हैं. अंकिता ने अपने पोस्ट से बताया कि उन्होंने ये दौड़ा 30-31 दिसंबर को बीच लगाई है. तस्वीरों में भी दोनों काफी फ्रेश नजर आ रहे हैं. इसके साथ मिलिंद ने सबको फ्रेश लग रहे हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
मिलिंद ने क्रिसमस पर भी अपनी वाइफ के साथ तस्वीर शेयर की थी. इसमें उनके साथ एक और फ्रेंड भी मौजूद थी. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'Happy holidays!!! Wishing you all love, health, happiness and good sense to choose what is right for you.'
View this post on Instagram
Advertisement
मिलिंद और अंकिता ने 22 अप्रैल 2018 को शादी की थी. शादी में उनके फ्रैंड्स और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. अन्य कपल की तरह हनीमून पर जाने की बजाए दोनों पेड़-पौधे लगाते दिखे थे. दोनों ने शादी के बाद रनिंग भी करनी शुरू कर दी थी.
मिलिंद सोमन ग्लैमर वर्ल्ड की सबसे ग्लैमरस शख्सियत में से एक हैं. 54 वर्षीय एक्टर इससे पहले बॉलीवुड फिल्म बाजीराव मस्तानी में नजर आए थे. अभी मिलिंद एमटीवी का शो सुपरमॉडल ऑफ द ईयर जज कर रहे हैं.