टेलीविजन पर शांति: एक औरत की कहानी सीरियल में शांति के किरदार से मशहूर हुईं एक्ट्रेस मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस गोल्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. मंदिरा की फैमिली संग वेकेशन फोटोज, वर्कआउट वीडियोज और ग्लैमरस तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इस बार मंदिरा अपने बचपन की फोटो को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, इस फोटो में देखें तो जो इतने सालों में नहीं बदला वो है उनका हेयरकट.
मंदिरा ने अपने बचपन की एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की है. इसमें वे उसी बॉयकट हेयरस्टाइल में नजर आ रही हैं जैसा हेयरकट उनका आज भी हैं. तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा- 'मेरा क्लोजअप गेम हमेशा से ही गंभीर रहा है'. शॉर्ट हेयर के साथ मंदिरा के टॉमबॉय लुक को लोग काफी पसंद करते हैं. हालांकि कभी मंदिरा के लंबे बाल हुआ करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे चेंज कर दिया और अब पिछले कई दशकों से वे इसी लुक में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
मंदिरा देती हैं फिटनेस गोल्स
फिटनेस की बात करें तो मंदिरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट सेशंस और योग की वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उम्र के इस पड़ाव में वे अभी भी फिट और एक्टिव हैं. उन्हें बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में गिना जाता है. छोटे पर्दे पर शांति, दुश्मन, क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल्स के अलावा वे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप्स, चैंपियंस ट्रोफीज, इंडियन प्रीमियर लीग भी होस्ट कर चुकी हैं.
ना फिल्में, ना रेडियो में नौकरी, जब मुंबई आए तो ये काम करते थे सुनील दत्त
सीरियल 'दिल ये ज़िद्दी है' पर लगा कोरोना ग्रहण, हुआ ऑफ एयर
View this post on Instagram
वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की ओर देखें तो मंदिरा ने 1999 में राज कौशल से शादी की थी. उनका एक बेटा है, जिसका नाम वीर है. मंदिरा अभी भी वर्क फ्रंट पर एक्टिव हैं और बीच-बीच में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आती रहती हैं. हाल ही में वह फिल्म साहो में अहम किरदार निभाती नजर आई थीं. इसके अलावा फिल्म द ताशकंद फाइल्स में भी उन्होंने अहम किरदार निभाया था.