scorecardresearch
 

मल्लिका ने ‘हिस्स’ प्रदर्शित होने से पहले नाग मंदिर में प्रार्थना की

अपनी आगामी फिल्म ‘हिस्स’ में नागिन का किरदार अदा करने जा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने आज अलाप्पुझा जिले के मनारशाला स्थित प्रसिद्ध श्री नागराज मंदिर में पूजा अर्चना कर फिल्म की सफलता के लिये प्रार्थना की.

Advertisement
X

अपनी आगामी फिल्म ‘हिस्स’ में नागिन का किरदार अदा करने जा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने आज अलाप्पुझा जिले के मनारशाला स्थित प्रसिद्ध श्री नागराज मंदिर में पूजा अर्चना कर फिल्म की सफलता के लिये प्रार्थना की.

मुंबई से सोमवार सुबह यहां पहुंचीं मल्लिका सीधे मंदिर में दर्शन करने गयीं. 22 अक्‍टूबर को प्रदर्शित होने जा रही ‘हिस्स’ के मुख्य दृश्यों को इसी जिले के स्थानों पर फिल्माया गया है.

मंदिर में मल्लिका के साथ फिल्म निर्माता गोविंद मेनन भी थे. मेनन ने कहा कि स्प्लिट इमेज पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म की लागत 30 करोड़ रुपये है. इसका दुनिया भर की 2,200 स्क्रीनों पर 22 अक्तूबर को प्रदर्शन होने जा रहा है.

भारत में इस फिल्म के अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु संस्करण प्रदर्शित होंगे. वहीं, मलयाली संस्करण केरल में 29 अक्‍टूबर को प्रदर्शित होगा.

Advertisement

फिल्म में मल्लिका के अलावा अमेरिकी अभिनेता जेफ डचेट, इरफान खान, दिव्या दत्ता और रमण त्रिक्का भी नजर आयेंगे. इसकी निर्देशक जेनिफर लिंच है.

Advertisement
Advertisement