मलाइका अरोड़ा एक बार फिर ट्रोल्स का शिकार हो गई. सोशल मीडिया पर चल रहे #10YearChalleng का हिस्सा बनना मलाइका के लिए बुरा अनुभव साबित हुआ. दरअसल, उन्होंने इस चैलेंज के तहत 10 की जगह अपनी 20 साल पुरानी तस्वीरें शेयर कर दीं. जब फैन्स ने ये तस्वीरें देखीं तो उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया. मलाइका के गणित पर सवाल उठाए गए.
मलाइका अरोड़ा ने अपने हिट सॉन्ग छैया-छैया के डांस की तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने 2018 की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. एक अन्य तस्वीर में उन्होंने इस डांस के दौरान का अपना क्लोज अप फोटो शेयर किया. दरअसल, मलाइका ने इन्हें 10 साल पुरानी तस्वीरें बताया, जबकि ये 20 साल पुरानी हैं.




इन तस्वीरों के साथ मलाइका ने लिखा है- ये शानदार 10 साल रहे. देखिए आगे के 10 साल. इन तस्वीरों के साथ की गई गलती के लिए मलाइका जमकर ट्रोल हुईं. एक यूजर ने लिखा- क्या आपको कैलकुलेशन नहीं आती. 10 ईयर्स चैलेंज में 20 साल पुरानी तस्वीर शेयर की.
एक यूजर ने लिखा है- 100 फीसदी ब्यूटी, 20 फीसदी ब्रेन. एक अन्य ने लिखा है गणित का शानदार इस्तेमाल, आपको सलाम. एक कमेंट में लिखा गया है- ये बेसिक मैथ है कि 1998 से 2018 बीस साल होते हैं, न कि 10 साल.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मलाइका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट किए जाने को लेकर चर्चा में हैं. दोनों के जल्द करने शादी करने की भी खबरें आईं. हाल ही में बताया गया कि मलाइका और अर्जुन अपने लिए घर देख रहे हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
डेक्कन क्रोनिकल ने सूत्रों के हवाले से लिखा था, " अर्जुन-मलाइका अपने लिए एक नई प्रोपर्टी देख रहे हैं. वे बिल्डर्स से मुलाकात कर रहे हैं. खबरें हैं कि दोनों 2019 में शादी कर लेंगे. इसलिए दोनों ने नए घर की खोल शुरू कर दी है. अर्जुन- मलाइका शादी के बाद उसी घर में साथ रहेंगे."
वैसे कुछ हफ्ते पहले इस तरह की खबरें भी आई थी कि दोनों ने एक फ्लैट खरीद लिया है. ये फ़्लैट लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के पास बताया गया.