बॉलीवुड में देव डी, साहिब बीवी और गैंगस्टर और पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग और बोल्ड अंदाज से सबका ध्यान खींचने वाली माही गिल को उन अंतरंग दृश्यों से कोई आपत्ति नहीं है जिनकी विषय़ वस्तु मजबूत और निर्देशक बेहतरीन हो. पेश है इंडिया टुडे के एसोसिएट कॉपी एडिटर नरेंद्र सैनी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश:
साहिब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में आपका रोल क्या है?
माधवी का ही रोल है जो पहली फिल्म में था. लेकिन इस बार वह ज्यादा अग्रेसिव, एंबिशस हो गई है. वह ज्यादा पावर चाहती है. उसकी हसरत सब कुछ हासिल करने की है.
पिछली बार सेक्स, ड्रामा और मारधाड़ थी, इस बार क्या?
दर्शकों को इस बार भी एंटरटेनमेंट का मसाला सही एमाउंट में मिलेगा.
फिल्मों में बढ़ते बोल्ड सीन्स पर क्या कहना है?
अगर फिल्मों में दिखाये जा रहे अंतरंग दृश्यों के ज़रिये आप किसी की भावनाओं और मूल्यों को आहत नहीं कर रहे तो इसमें कोई दोष नहीं.
सिनेमा में एडल्ट्री दिखाया जाना सही है?
अगर हर औरत द्रौपदी की तरह पांच पति रखने लगे तो एडल्ट्री पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. इससे औरतों के पास ढेर सारे चॉइसेस होंगे. हालांकि यह भी हो सकता है कि औरत पूरी तरह से सति सावित्री बन जाए और कहे बस बहुत हुआ. ज़ाहिर सी बात है किसी भी चीज़ की अति अच्छी नहीं होती.
तिग्मांशु के साथ यह तीसरी फिल्म है?
हां, उनके साथ एक केमिस्ट्री बन गई है और कंफर्ट लेवल भी काफी बेहतर हो जाता है.
माधवी के लिए किस तरह की तैयारी की?
कुछ खास नहीं. तिग्मांशु के साथ तैयारी काम नहीं आती क्योंकि सीन पर ही समझ में आता है करना क्या है. ऐसे में अगर तैयारी करते हैं तो सब धरी रह जाती है.
इरफान के साथ काम का अनुभव?
वे कमाल के ऐक्टर हैं. उन जैसे मंजे हुए कलाकार के साथ काम करके अपनी भी परफॉर्मेंस निखर जाती है.
जंज़ीर के रीमेक में आप मोना डार्लिंग बनी हैं, कितनी बोल्डनेस है?
ग्लैमरस रोल है तो मेकअप और लुक पर खास ध्यान देना पड़ा है. यह आज के दौर का कैरेक्टर है.
बुलेट राजा में आइटम नंबर के बारे में बताएं?
यह लटके-झटकों भरा एकदम देसी अंदाज वाला गाना है.
आने वाली फिल्में? पंजाबी फिल्में भी कर रही हैं?
फिलहाल कुछ फिल्मों पर बात चल रही है, फाइनल होते ही सामने आ जाएंगी. पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा हिट रही थी, लेकिन अभी कोई पंजाबी फिल्म नहीं कर रही.