scorecardresearch
 

सोशल मीड‍िया पर महाभारत के कृष्ण नीतीश का डेब्यू, बोले- मैं कोई भगवान नहीं

नीतीश का सोशल साइट्स पर आना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. नीतीश ने इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर एक साथ शुरुआत की है.

Advertisement
X
नीतीश भारद्वाज
नीतीश भारद्वाज

टीवी सीरियल महाभारत में भगवान कृष्ण का रोल अदा करने वाले नीतीश भरद्वाज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने एक मैसेज के साथ सोशल साइट्स की दुनिया में कदम रखा है. इसके बाद से उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन के कारण पहले से ही रामायण और महाभारत जैसे सीरियल चर्चा में आ गए हैं, इन्हें टीवी पर फिर से दिखाया जा रहा है. इस बीच नीतीश का सोशल साइट्स पर आना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. नीतीश ने इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर एक साथ शुरुआत की है.

खूब हिट हो रहे हैं नीतीश भरद्वाज

सोशल साइट्स पर वीडियो शेयर करते हुए नीतीश ने लिखा कहा, ''नमस्कार मित्रों, आप लोग मेरी ऑनलाइन फैमिली बन गए हैं. दो दिन पहले जो मैंने महाभारत के संदर्भ में एक वीडियो डाला था उस वीडियो को 35 लाख लोगों ने देखा, वह 1 करोड़ 12 लाख लोगों तक पहुंचा. ये अजूबा है. ये आपका प्रेम है. इसके लिए मैं आभारी हूं. इसने मुझे विवश कर दिया कि अब मैं अपना ट्विटर, इंस्टा और यूट्यूब चैनल शुरू करूं. ये मैंने शुरू कर दिया है, फेसबुक पर इसकी जानकारी दे दी है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Lord Ram was an ideal husband & Sita an ideal wife. In marriage, both partners have duties to perform. Lord Ram's character has many facets to inspire us today on the occasion of Ram Navmi. One facet is 'Lord Ram as a Husband' & his efforts to balance it with 'Ram as a King'. The other most important aspect is Sita's reciprocation of love, her sacrifice, faith in her husband, surrender & performance of all her duties as a 'Saha Dharmini' to the hilt. After Ram fulfilled all his duties as a king & a father, he took 'Jala Samadhi' in River Sharayu, with Sita in His heart.

A post shared by Nitish Bharadwaj (@nitishbharadwaj.krishna) on

'मैं कोई भगवान नहीं हूं'

उन्होंने कहा, ''अच्छा लग रहा है आपके साथ कुछ शेयर करना. मैं कोई भगवान नहीं हूं, कई लोगों ने ऐसा लिखा है, मैं स्वंय कृष्ण नहीं हूं. हममें सबके भीतर कृष्ण हैं. इतना अवश्य है कि गुरु, साहित्य, माता-पिता के सानिध्य में जो कुछ जानता हूं इन्हीं से जानता हूं. शास्त्रों की उपयोगिता क्या है वह मैं लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं. कुछ अच्छा कहा तो इसमें इनका योगदान है, गलती हुई तो मेरी होगी. हम अक्सर बड़े लोगों की बायोग्राफी से सीखना चाहते हैं लेकिन जो फेल्योर हैं, उनसे सीखना चाहिए. मैंने एक इंसान के तौर पर गलतियां की है, मैंने उनसे सीखा है.''

Advertisement

महाभारत में नीतीश ने भगवान कृष्ण का रोल प्ले किया था. उस वक्त उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.

बता दें कि लॉकडाउन के कारण जो टीवी पर महाभारत जैसे सीरियल्स की वापसी हुई है उसे लोग पसंद भी कर रहे हैं. टीआरपी की दौड़ में रामायण सबसे आ गया है.

Advertisement
Advertisement