scorecardresearch
 

रामायण पर आमने सामने, 'भीष्म' ने सोनाक्षी सिन्हा को किया था ट्रोल, 'कृष्ण' का मिला सपोर्ट

नितीश भारद्वाज ने रामायण पर गलत जवाब देने की वजह से ट्रोल हो रहीं सोनाक्षी सिन्हा का सपोर्ट किया है. बता दें, नितीश भारद्वाज बीआर चोपड़ा की महाभारत में कृष्ण बने थे. उसी शो में मुकेश खन्ना ने भीष्म का रोल प्ले किया था.

Advertisement
X
नितीश भारद्वाज-मुकेश खन्ना
नितीश भारद्वाज-मुकेश खन्ना

कौन बनेगा करोड़पित में रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब ना देकर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब तक ट्रोल हो रही हैं. दूरदर्शन पर रामायण के री-टेलीकास्ट होने के बाद महाभारत में भीष्म पितामह का रोल कर चुके मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर तंज कसा था. दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना का सोनाक्षी पर निशाना साधना एक्टर नितीश भारद्वाज को पसंद नहीं आया है.

नितीश भारद्वाज ने सोनाक्षी का सपोर्ट किया है. बता दें, नितीश भारद्वाज बीआर चोपड़ा की महाभारत में कृष्ण बने थे. उसी शो में मुकेश खन्ना ने भीष्म का रोल प्ले किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- अकेले सोनाक्षी को क्यों निशाना बनाया? हमेशा एक बात कहने का एक बेहतर तरीका होता है. एक संतुलित, नरम और दूसरों को समझने वाला तरीका. ये लोगों को अच्छे से समझ भी आता है. मैं अपने दोस्त मुकेश खन्ना को बताना चाहूंगा कि एक पूरी नई पीढ़ी हो सकती है जिसे भारतीय विरासत और उसके साहित्य की जानकारी ना हो. ये उनकी गलती नहीं है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस वजह से वायरल हो रहा ऐश्वर्या का अनदेखा डांस Video

View this post on Instagram

#NationalLockdown... galti se bhi bahar mat dikhna (only limited to people i can spot from my window 😝) #stayhomestaysafe #chupchaapgharpebaitho

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

उन्होंने कहा, "1992 के बाद भारत के आर्थिक वातावरण में बड़ा बदलाव हुआ था. हर कोई अपने करियर और फाइनेंसियली स्ट्रॉन्ग बनने की कोशिश में जुटा हुआ था. अगर हमें किसी को भी जिम्मेदार ठहराने का अधिकार है तो वो पिछली पीढ़ी के माता-पिता हैं. जो अपने बच्चों को हमारी विरासत और साहित्य के बारे में बताने में फेल हुए. यह हमारे एजुकेशन सिस्टम के कारण भी हो सकता है, जिसे अंग्रेजों ने लागू किया था. जिसकी वजह से कल्चरल और वैल्यू बेस्ड एजुकेशन के लिए हमारे कोर्स में कोई जगह नहीं बची.

रामायण: हनुमान जी किसके लिए लाए थे संजीवनी? दूरदर्शन के इस ट्वीट पर सोनाक्षी ट्रोल

सोनाक्षी को ट्रोल करते हुए क्या कहा था मुकेश खन्ना ने?

दिग्गज एक्टर ने कहा था- रामायण और महाभारत का प्रसारण उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्होंने ये पहले नहीं देखे हैं. मुझे लगता है सोनाक्षी सिन्हा जैसे लोगों को रामायण और महाभारत देखनी चाहिए जिन्हें हमारी पौराणिक कथाओं के बारे में कुछ नहीं पता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement