एक्टर आर माधवन ना केवल अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने लुक्स के चलते भी चर्चा में रहते हैं. वे कई फिल्मों के लिए मासूम लवरबॉय की भूमिका निभा चुके हैं तो साला खडूस में बॉडी बनाकर अपने फैंस को चौंका भी चुके हैं. हाल ही में एक बार फिर एक फैन ने उनके लुक्स को लेकर कमेंट किया जिस पर आर.माधवन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
माधवन की एक फीमेल फैन ने एक तस्वीर पोस्ट की और उन्हें सुपर हॉट बताया. इस फैन ने कैप्शन लिखा - माधवन इतने ज्यादा हॉट हैं कि मुझे रोना आ रहा है. आप इतने हॉट क्यों हैं आर माधवन ?
एक्टर ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि ये दो साल पहले ही तस्वीर है. मैं भी रोना चाहता हूं. अब मुझे एहसास हो रहा है कि मुझे भी अपने इस लुक के लिए दोबारा मेहनत करनी चाहिए.
माधवन के कई फैंस ने भी उनकी इस तस्वीर पर रिएक्ट किया और उनके लुक की प्रशंसा की. एक शख्स ने लिखा, हम आपके सभी लुक्स में आपको पसंद करते हैं. इसके अलावा एक शख्स ने लिखा, आप अपने मौजूदा लुक में भी काफी हॉट लग रहे हैं. गौरतलब है कि माधवन कुछ समय पहले शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की फिल्म जीरो में खास अपीयरेंस में नजर आए थे. उन्होंने इस फिल्म में एक वैज्ञानिक का किरदार निभाया था.2 year old pic my lady.. I wanna cry too 🤣🤣🤣🤣. Damn I need to get back to that look.. https://t.co/kiUtVdKw68
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) September 18, 2019
माधवन अपनी डायरेक्शन पारी की शुरूआत भी करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम रॉकेटरी : द नाम्बी इफेक्ट है. इस फिल्म को माधवन ने ही लिखा है. खास बात ये है कि वे इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करने जा रहे हैं. ये फिल्म पूर्व इसरो वैज्ञानिक नांबी नारायणन की विवादित जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म का टीज़र पिछले साल अक्तूबर में रिलीज़ हुआ था हालांकि अब तक इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च नहीं हुआ है और ना ही फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आई है.