एक्टर आर माधवन अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं. वे अक्सर समाज से जुड़े मुद्दों को लेकर भी पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कई लोग एक त्योहार को मना कर रहे थे. इस वीडियो में कई भक्त एक एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ते हुए दिखाई दिए थे. माधवन ने वीडियो में मौजूद लोगों की तारीफ की थी और अभिषेक बच्चन ने भी इस वीडियो की तारीफ की थी. हालांकि ट्विटर पर एक यूज़र ने इस त्योहार का मज़ाक उड़ाया और इस पूरे आयोजन को असभ्य बताया और माधवन के पोस्ट की हंसी उड़ाई.
India Shines ... pic.twitter.com/KKHPRddiSo
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 28, 2019
हालांकि माधवन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी इस यूज़र को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भाई इस वीडियो की अच्छाई और हमारे लोगों द्वारा किया गया ये शानदार काम तुम्हें अमेरिका में बैठे-बैठे समझ नहीं आएगा और तुम्हें समझाने का कोई मतलब भी नहीं है क्योंकि तुम्हारे दूसरे ट्विट्स में भी सकारात्मकता और पॉजिटिविटी नहीं दिखती है. उम्मीद करता हूं कि तुम जल्दी ठीक हो जाओगे.
Bro the goodness in this video and the greatness our are people cannot make sense to you in LA. No point in trying to explain to you either as is nothing positive or nice about any of your tweets you poor poor hurt soul. You are such a gooner...Get well soon bud .. https://t.co/MnkxemXbyr
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 28, 2019
View this post on Instagram
“WISH YOU ALL A VERY VERY HAPPY NEW YEAR AND A SPECTACULAR AND SUCCESSFUL 2018.”From the Madhavans
View this post on Instagram
Instagram Live tomorrow of #Rocketry tease and poster launch
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधवन फिलहाल नाम्बी नारायणन की बायोपिक में एक्टिंग कर रहे हैं. वे इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम रॉकेटरी है. सैम सीएस इस फिल्म का म्यूज़िक कंपोज़ कर रहे हैं. माधवन आखिरी बार एक तमिल फिल्म में नज़र आए थे. इस फिल्म में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया था. फिल्म का नाम मागालिर मातुत्म था. इसके अलावा वे विक्रम वेधा की फिल्म में भी नज़र आए थे.
View this post on Instagram