scorecardresearch
 

भक्तों ने एंबुलेंस को रास्ता दिया तो शख्स ने उड़ाया मज़ाक, भड़क उठे माधवन

माधवन ने वीडियो में मौजूद लोगों की तारीफ की थी और अभिषेक बच्चन ने भी इस वीडियो की तारीफ की थी. हालांकि ट्विटर पर एक यूज़र ने इस त्योहार का मज़ाक उड़ाया

Advertisement
X
माधवन
माधवन

एक्टर आर माधवन अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं. वे अक्सर समाज से जुड़े मुद्दों को लेकर भी पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कई लोग एक त्योहार को मना कर रहे थे. इस वीडियो में कई भक्त एक एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ते हुए दिखाई दिए थे. माधवन ने वीडियो में मौजूद लोगों की तारीफ की थी और अभिषेक बच्चन ने भी इस वीडियो की तारीफ की थी. हालांकि ट्विटर पर एक यूज़र ने इस त्योहार का मज़ाक उड़ाया और इस पूरे आयोजन को असभ्य बताया और माधवन के पोस्ट की हंसी उड़ाई.

हालांकि माधवन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी इस यूज़र को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भाई इस वीडियो की अच्छाई और हमारे लोगों द्वारा किया गया ये शानदार काम तुम्हें अमेरिका में बैठे-बैठे समझ नहीं आएगा और तुम्हें समझाने का कोई मतलब भी नहीं है क्योंकि तुम्हारे दूसरे ट्विट्स में भी सकारात्मकता और पॉजिटिविटी नहीं दिखती है. उम्मीद करता हूं कि तुम जल्दी ठीक हो जाओगे.

Advertisement

View this post on Instagram

“WISH YOU ALL A VERY VERY HAPPY NEW YEAR AND A SPECTACULAR AND SUCCESSFUL 2018.”From the Madhavans

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy) on

View this post on Instagram

Instagram Live tomorrow of #Rocketry tease and poster launch

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy) on

View this post on Instagram

Vista change for ROCKETRY @rocketryfilm @vijaymoolan

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो माधवन फिलहाल नाम्बी नारायणन की बायोपिक में एक्टिंग कर रहे हैं. वे इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम रॉकेटरी है. सैम सीएस इस फिल्म का म्यूज़िक कंपोज़ कर रहे हैं. माधवन आखिरी बार एक तमिल फिल्म में नज़र आए थे. इस फिल्म में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया था. फिल्म का नाम मागालिर मातुत्म था. इसके अलावा वे विक्रम वेधा की फिल्म में भी नज़र आए थे.

Advertisement
Advertisement