कृति सेनन और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'लुका छुपी' छह दिन में 50 करोड़ की कमाई के करीब पहुंच गई है. फिल्म ने भारतीय बाजार में बुधवार तक 49.67 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म ने पहले वीकेंड में 32.13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसे टिकट खिड़की पर लुका छुपी की अच्छी सक्सेस माना जा सकता है. हालांकि फिल्म की कमाई टोटल धमाल जैसी नहीं हुई. इसकी एक वजह 'बोल्ड टॉपिक' भी होना हो सकता है.
वैसे दूसरे हफ्ते में लुका छुपी से अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक, फिल्म ने छठवें दिन 4.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. लुका छुपी ने शुक्रवार को 8.01 करोड़, शनिवार को 10.08 करोड़, रविवार को 14.04 करोड़, सोमवार को 7.90 करोड़, मंगलवार को 5.04 करोड़ और बुधवार को 4.60 करोड़ की कमाई की.
#LukaChuppi is rock-steady on Day 6... With Week 1 closing at ₹ 53 cr+, the job is done... It’s already a success, but how big a success will be clear in Week 2... Fri 8.01 cr, Sat 10.08 cr, Sun 14.04 cr, Mon 7.90 cr, Tue 5.04 cr, Wed 4.60 cr. Total: ₹ 49.67 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 7, 2019
#LukaChuppi maintains a firm grip on Day 5... The trending is very good, considering Day 3 [Sun] and Day 4 [Mon; partial holiday] were super-strong... Fri 8.01 cr, Sat 10.08 cr, Sun 14.04 cr, Mon 7.90 cr, Tue 5.04 cr. Total: ₹ 45.07 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
क्या है फिल्म की कहानी?
लुका छुपी स्मॉल टाउन के गुड्डू शुक्ला (कार्तिक आर्यन) और रश्मि तिवारी (कृति सेनन) की कहानी है. ये फिल्म लिव इन रिलेशनशिप पर बेस्ड है. फैमिली ड्रामे वाली इस फिल्म में दिखाया गया है कि गुड्डू शुक्ला मथुरा में एक केबल न्यूज चैनल का स्टार रिपोर्टर है. वह शादी के लिए रश्मि को प्रपोज करता है. इसके बाद दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगते हैं. लेकिन दोनों लिवइन में रहते हुए शुरुआत में ही शादीशुदा बताने की गलती कर बैठते हैं. और इसी के बाद से ही फिल्म में जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट देखने मिलते हैं. फिल्म में भरपूर कॉमेडी का तड़का भी है.
बता दें कि लुका छुपी कार्तिक आर्यन के करियर में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म है. इस फिल्म को 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया.