scorecardresearch
 

अपने पति के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बनीं माधुरी दीक्षित, देखिए वायरल फोटो

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने पति राम नेने का हेयरकट कर दिया है, वो भी खुद. जी हां, राम नेने ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित और राम नेने
माधुरी दीक्षित और राम नेने

देश में लॉकडाउन की जगह अब अनलॉक भी शुरू हो गया है. पहले से ज्यादा रियायतें भी दी जाने लगी हैं. लेकिन फिर भी कुछ ऐसे ट्रेंड हैं जो शुरू जरूर लॉकडाउन में हुए थे लेकिन वो अभी अनलॉक में भी जारी हैं. ऐसा ही ट्रेंड है घर में बैठ खुद ही हेयरकट करना. अब लॉकडाउन में तो ये मजबूरी थी,लेकिन अनलॉक में ये लोगों का शौक बन गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को देख तो यही कहा जा सकता है.

माधुरी बनी हेयर स्टाइलिस्ट

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने पति राम नेने का हेयरकट कर दिया है, वो भी खुद. जी हां, राम नेने ने सोशल मीडिया अपनी वाइफ संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. उस फोटो को शेयर करते हुए खुद राम नेने बता रहे हैं कि माधुरी ने उनका हेयरकट किया है. फोटो शेयर कर राम लिखते हैं- हैट्स ऑफ टू माइ न्यू हेयर स्टाइलिस्ट. शुक्रिया हनी. सोशल मीडिया पर इस समय डॉक्टर नेने की इस फोटो पर बेहतरीन प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. कोई माधुरी को हर चीज में एक्सपर्ट बता रहा है तो कोई डॉक्टर नेने के इस नय लुक की तारीफ कर रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Hats off to my new hair Stylist. Thanks honey!! ❤️

A post shared by Dr Shriram Nene (@drneneofficial) on

इससे पहले अनुष्का शर्मा, नुपुर सेनन जैसे सेलेब्स भी खुद हेयरकट कर चुके हैं. ये ट्रेंड शुरू जरूर अनुष्का ने किया था, लेकिन बाद में क्या एंटरटेनमेंट और क्या राजनीति, हर किसी ने खुद ही हेयरकट करना शुरू कर दिया.

लॉकडाउन में सिखाया डांस

वैसे हाल ही में माधुरी ने सोशल मीडिया पर एक इंट्रेस्टिंग फोटो शेयर की थी. फोटो में पूरा पर‍िवार नीले रंग की ताइक्वांडो ड्रेस में नजर आ रहा है. साथ ही माधुरी के दोनों बच्चों ने हाथ में सर्ट‍िफ‍िकेट भी ले रखा है. वो फोटो पुरानी जरूर थी लेकिन फैन्स ने एक्ट्रेस का वो अंदाज खूब पसंद किया.

View this post on Instagram

Testing day for our orange belts 🥋 💪 Breaking boards and learning Taekwondo together was an amazing family experience in focus, discipline & hard work! #FlashbackFriday #Taekwondo

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

जल्द शुरू होगी जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग, मेकर्स कर रहे खास तैयारी

फिल्म दिल बेचारा पर बोलीं जैकलीन, 'सुशांत की एक्टिंग से स्क्रीन जगमगा जाएगी'

Advertisement

मालूम हो कि लॉकडाउन के वक्त माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हो गई थीं. उन्होंने लोगों को ऑनलाइन डांस भी सिखाया था और तनाव मुक्त रहने के उपाय भी बताए थे. माधुरी के उन प्रयासों ने सभी का दिल जीता था और एक्ट्रेस की खूब तारीफ हुई थी.

Advertisement
Advertisement