scorecardresearch
 

कुशाल टंडन ने क्वारनटीन में यूं सेलिब्रेट किया बर्थडे, कहा- कोरोना का ईगो बहुत बड़ा

कुशाल टंडन क्वारनटीन में अपना बर्थडे कैसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है.

Advertisement
X
कुशाल टंडन
कुशाल टंडन

कोरोना वायरस ने सही मायने में देश के हर एक नागरिक की आजादी छीन ली है और सभी को अपने घर के अंदर रहने के लिए विवश कर दिया है. ऐसी मुश्किल घड़ी में सितारे खुद को एंटरटेन करने के लिए अलग-अलग तरीके आजमा कर रहे हैं. सोचिए जरा कि इसी बीच जिसका जन्मदिन पड़ता है उसे भी इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ता होगा. ऐसा ही देखने को मिल रहा है पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट कुशाल टंडन के साथ. वे क्वारनटीन में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कुशाल ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है.

कुशाल ने एक वीडियो शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें वे लोगों से घर में महफूज रहने की अपील करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि दुनिया की कोई भी सरकार आपको नहीं बचा पाएगी. उन्होंने लिखा- 'घर पर रहिए और स्वस्थ रहिए. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लोगों से अपील की कि कोरोना का ईगो बहुत बड़ा है. अगर आप उसके पास नहीं जाएंगे तो वो भी आपके पास नहीं आएगा.'

Advertisement

View this post on Instagram

Stay home stay good , the most isolated bday ever , and glad to experience it ,this is jus home quarantine with family and with all the perks 🤪🏡guys what if , what if not ? “Think “This is your time , we can’t go out rite now period , and if we go , trust me no government no party no people will be able to help u , if you don’t help and care for ur self and ur family , carona has a big ego ,if u won’t go to carona , she will not come to you .. , on this bday And this period I promise to utilaze this time to be the best version of me .... and you guys should do too ..world is healing ..../ it’s time you heal too ❤️🙃straight from heart ❤️Thanku for all the love and wishes ❤️

A post shared by Kushal Tandon (@therealkushaltandon) on

ऋषि कपूर की अपील- सरकार शाम को खोले शराब की दुकान, लॉकडाउन में दूर होगा स्ट्रेस

दादी से नाराज हैं करण जौहर के बच्चे, वीडियो में बोली ये बात

टीवी स्टार्स ने किया बर्थडे विश

Advertisement

बता दें कि भले ही कुशाल सेल्फ क्वारनटीन में हैं मगर इसके बावजूद भी उन्होंने अपना जन्मदिन शानदार तरीके से एंजॉय किया. इस मौके पर उन्हें इंडस्ट्री से भी खूब बधाइयां मिलीं. एकता कपूर, जय भानुशाली, निशा रावल, और सुमित भारद्वाज जैसे कलाकारों ने कुशाल को इस खास मौके पर विश किया. बता दें कि कुशाल ने कुछ समय पहले ही एक रेस्तरां खोला था मगर कोरोना के चलते अभी उसे बंद करना पड़ा है. कुशाल टंडन बिग बॉस 7 का हिस्सा थे और अपने गुस्सैल रवैये की वजह से चर्चा में आए थे.

Advertisement
Advertisement