कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में लोग घर पर ही समय बिता रहे हैं. कोई इस वक्त को परिवार के साथ बिता रहा है तो कोई ऑनलाइन शोज देख कर, कोई घर में ही फिट रहने के बहाने खोज रहा है तो कोई सोशल मीडिया के जरिए दोस्तों से जुड़ा हुआ है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा वक्त दे रहे हैं.
हाल ही में कुणाल का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी बेटी के साथ वर्कआउट करते नजर आए. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मुझे इस बिजनेस में बेस्ट ट्रेनर मिला है. इससे पहले भी कुणाल खेमू का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था जिसमें वो बेपरवाह मस्ती के साथ नाचते हुए नजर आ रहे थे.
View this post on Instagram
उनकी पत्नी सोहा अली खान ने इस वीडियो को शेयर किया था और इस वीडियो में कुणाल एक पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आए थे. सोहा अली खान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि वे वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं या अपने दिमाग पर से नियंत्रण खोते जा रहे हैं? इस वीडियो को 20 लाख से अधिक व्यूज मिले थे.
View this post on Instagram
कुणाल ने इससे पहले अपनी लॉकडाउन दिनचर्या के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि 'मेरे साथ सोहा भी घर पर हैं. परिवार की तरह हम एक साथ पेंटिंग करते हैं. मेरी बेटी इनाया दो साल की हो गई है और हम उसका ध्यान रखने की पूरी कोशिश करते हैं और टाइम पास के लिए हम और भी कई चीजें करते हैं.'
कुणाल खेमू के अलावा करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी अभी घर पर समय बिता रहे हैं. दोनों अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. करीना और सैफ के साथ उनका बेटा तैमूर अली खान भी घर पर है. करीना अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट्स के सहारे फैंस को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था.View this post on Instagram
The stories you tell me are so much more fun than the ones I read to you ❤️
Advertisement