scorecardresearch
 

कुणाल खेमू ने करीना कपूर खान के साथ शेयर की खास तस्वीर, लिखा ये जोक

कुणाल और करीना की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
कुणाल खेमू-करीना कपूर
कुणाल खेमू-करीना कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम डेब्यू किया है. इंस्टा पर आते ही करीना की कई तस्वीरें वायरल होने लगी हैं. करीना भी फैन्स के साथ अपनी पर्सनल तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अब सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू ने बेबो के साथ एक तस्वीर शेयर की है.

कुणाल और करीना की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. कुणाल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'KK और KKK.. एक फ्रेम में ये बहुत सारे K हो गए हैं.' तस्वीर में करीना कपूर ने कुणाल के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और स्माइल कर रही हैं.

View this post on Instagram

KK AND KKK..That’s too many K’s in one frame 😉 @kareenakapoorkhan 🤗

Advertisement

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

ऐश्वर्या के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, कही ये बात

विकास गुप्ता से नाराज शहनाज, लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो!

करीना की फोटो के चर्चे

इसके अलावा करीना कपूर अपनी बचपन की तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल करीना कपूर ने ये तस्वीर फैन्स को एक स्पेशल मैसेज देने के लिए शेयर की थी. करीना फैन्स से कहना चाहती थीं कि अब हाथ मिलाने से बचना चाहिए. करीना ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, जब लोग मुझसे हाथ मिलाने के लिए कहते थे तो ऐसा होता था मेरा रिएक्शन.

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में करीना कपूर खान, इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. फिल्म में करीना कपूर एक पुलिस कर्मी की भूमिका में थीं. हालांकि इस फिल्म पर कोरोना की मार पड़ गई और इससे पहले कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ कमाल कर पाती देश के कई सिनेमाघर बंद कर दिए गए.

Advertisement
Advertisement