scorecardresearch
 

शादी की सालगिरह पर कुणाल ने शेयर किया वीडियो, ऐसे हुई थी रॉयल वेडिंग

शादी की पांचवी सालगिरह पर कुणाल खेमू ने अपनी वेडिंग वीडियो शेयर की है. उन्होंने वीडियो के साथ ही पत्नी सोहा अली खान के नाम एक खूबसूरत मैसेज लिखा है.

Advertisement
X
कुणाल खेमू, सोहा अली खान
कुणाल खेमू, सोहा अली खान

कुणाल खेमू और सोहा अली खान की शादी को आज (25 जनवरी) पांच साल हो गए. इस खास मौके पर कुणाल ने अपनी शादी का वीडियो शेयर किया है. सोहा ने भी इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के शॉर्ट क्ल‍िप्स शेयर किए हैं.

कुणाल खेमू ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पांच साल हो गए हैं और लगता है कि मैंने सभी लोगों के साथ एक अच्छा वक्त बिताया है. इतनी अच्छी होने और कभी-कभी नहीं भी, होने के लिए शुक्रिया. सभी हंसी और आंसू के लिए शुक्रिया. जितने गले लगाए और जितनी बार घूरकर देखा, उन सबके लिए शुक्रिया. मेरी दोस्त बनने के लिए और मेरी पत्नी बनने के लिए शुक्रिया. मुझे पिता बनाने के लिए ओर मुझे एक नई जिंदगी देने के लिए शुक्रिया...'

ऑस्ट्रेलिया के अग्निकांड पर कुणाल का पोस्ट, दीया मिर्जा ने दिया जवाब

Advertisement

View this post on Instagram

It’s been 5 years and it seems like a good time to share my happiness with everyone. Thank you for being your wonderful and sometimes not so wonderful self. Thank you for all the smiles and tears thank you for all the hugs and stares. Thank you for being my friend thank you for being my wife. Thank you for making me a father and giving me a new life❤️

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

सोहा ने ऐसे किया कुणाल को एनिवर्सरी विश

सोहा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर अपने वेडिंग वीडियो के शॉर्ट क्ल‍िप्स शेयर किए हैं. उन्होंने कुणाल को शादी की पांचवी सालगिरह पर सादगी से बधाई दी है. बता दें सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने 25 जनवरी 2015 को शादी की थी. दोनों की शादी एक ग्रैंड रॉयल वेडिंग थी. दो साल बाद 29 सितंबर 2017 को उनके घर इनाया का जन्म हुआ. दोनों एक लवली कपल होने के साथ-साथ सक्सेसफुल पेयर भी हैं. 

Indian Idol 11: आदित्य रॉय कपूर ने गाया आशिकी 2 का सॉन्ग, दिशा पाटनी को मिला प्रपोजल

वर्क फ्रंट पर कुणाल खेमू जल्द ही फिल्म मलंग में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर अहम रोल में हैं. फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement