scorecardresearch
 

बेटी संग रोमांटिक सॉन्ग गाने से कुमार सानू का इनकार, बताई वजह

कुमार सानू ने बताया कि उनकी बेटी ने एकता कपूर की एक फिल्म के लिए हिमेश के साथ भी गाना गाया है. उनकी बेटी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में अमेरिका में एक गाने अ लॉन्ग टाइम से की थी.

Advertisement
X
कुमार सानू
कुमार सानू

दिग्गज सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन ने भी अपने पिता के ही नक्श-ए-कदम पर चलने का फैसला किया है. कुमार भी अपनी बेटी के इस फैसले से खुश हैं लेकिन उन्होंने हाल ही में बताया कि वह किस तरह के ड्यूएट गाने अपनी बेटी के साथ नहीं गाना चाहेंगे. कुमार सानू और उनकी बेटी ने पिछले साल 'इट्स मैजिकल' गाना गाया था. ये गाना दोनों ने ही गाया था लेकिन अलग-अलग.

जब कुमार से पूछा गया कि क्या वह अपनी बेटी के साथ गाने गाएंगे? तो उन्होंने कहा, "हमने इट्स मैजिकल गाया है. मैंने हिंदी में गाया है और उसने अंग्रेजी में गाया है. मैं उसके साथ रोमांटिक गाने नहीं गाना चाहता हूं. हमारा बाप-बेटी का रिश्ता है तो बेहतर है कि हम रोमांटिक गाने दूसरे सिंगर्स के साथ गाएं. उसने सोनू निगम और शान के साथ गाने गाए हैं.

Advertisement

कुमार सानू ने बताया कि उनकी बेटी ने एकता कपूर की एक फिल्म के लिए हिमेश के साथ भी गाना गाया है. उनकी बेटी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में अमेरिका में एक गाने अ लॉन्ग टाइम से की थी. कुमार सानू बॉलीवुड के जाने माने गायक हैं लेकिन उनकी बेटी अभी भी इंडस्ट्री में अपने लिए मजबूत जमीन तैयार करने की कोशिशों में लगी हुई हैं.

नहीं पसंद नई कंपोजीशन्स!

90 के दशक में बेहिसाब सुपरहिट गाने गा चुके कुमार ने आज कल के गानों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह नई जनरेशन के कंपोजर्स से बहुत खुश नहीं हैं. उन्हें भारतीय मेलडी में बदलाव करना और उन्हें अमेरिकनाइज या वेस्टर्नाइज करना पसंद नहीं है. कुमार सानू ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि इस तरह के गानों की कोई शेल्फ लाइफ होती है.

Advertisement
Advertisement