scorecardresearch
 

पति की मौत के बाद उतरन फेम एक्ट्रेस ने लिखा फेयरवेल लेटर, बोलीं- जल्द मिलेंगे

कृतिक ने लिखा- मेरे दोस्त, मेरे फिलोस्फर, गाइड और लवर... अल्लाह हाफिज, हम जल्द ही दोबारा मिलेंगे. इसी के साथ कृतिका ने पति संग एक फोटो भी शेयर की है.

Advertisement
X
पति संग कृतिका देसाई
पति संग कृतिका देसाई

टीवी एक्ट्रेस कृतिका देसाई के पति और एक्टर इम्तियाज खान का 15 मार्च को निधन हो गया. एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक इमोशनल कर देने वाला फेयरवेल मैसेज लिखा है. इस मैसेज में कृतिका ने अपने पति को फ्रेंड, लवर और गाइड बताया है.

कृतिका ने मैसेज कर क्या लिखा-

कृतिक ने लिखा- मेरे दोस्त, मेरे फिलोस्फर, गाइड और लवर... अल्लाह हाफिज, हम जल्द ही दोबारा मिलेंगे. इसी के साथ कृतिका ने पति संग एक फोटो भी शेयर की है. फोटो में दोनों साथ में काफी खुश लग रहे हैं. कृतिका के चेहरे की स्माइल तो देखते ही बनती है. सोशल मीडिया पर इम्तियाज के निधन की खबर के बाद फैन्स उनके प्रति शोक संदेश लिखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं. साथ ही कृतिका को खुश रहने के लिए कह रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

My friend, philosopher, guide and lover.....ALLAH HAFIZ....Till we meet again...soon.....

A post shared by Kruttika Desai🌟 (@kruttika_desai) on

Bhojpuri Superhit Song: खेसारी और आम्रपाली दुबे के इस गाने ने मचाई धूम, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मुझसे शादी करोगे: संजना गलरानी ने की हदें पार, आइटम डांस करने पर हीना को कहा नाचने वाली

बता दें कि इम्तियाज हलचल, यादों कि बारात और प्यारा दोस्त जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. इम्तियाज अपने पीछे अपनी पत्नी कृतिका और बेटी आयशा खान को छोड़ गए हैं.

इन शोज में किया कृतिका ने काम

बात करें इम्तियाज की पत्नी कृतिका की तो वह मेरे अंगने में, बुनियाद, उतरन, चंद्रकांता, शक्ति अस्तित्व के अहसास की और जीजी मां जैसे तमाम टीवी शोज में काम किया है.कृतिका की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. शो मेरे अंगने में उनके कैरेक्टर की खूब सराहना हुई थी. इस कैरेक्टर से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिल थी.

Advertisement
Advertisement