देश भर में लॉकडाउन के चलते सेलेब्स अपने-अपने घर पर समय बिता रहे हैं. जहां कई सेलेब्स इस दौरान अपनी क्रिएटिव साइड पर काम करते हुए पेंटिंग, सिंगिंग और कविताओं पर फोकस कर रहे हैं वही कई सितारे टिकटॉक जैसी एप्स के सहारे फैंस का मनोरंजन भी कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के टिकटॉक वीडियोज पर तंज कसते हुए राज कुंद्रा पर निशाना साधा है.
केआरके ने ट्वीट किया कि अगर हीरोईन वाइफ का सबसे ज्यादा फायदा किसी ने उठाया है तो वो है राज कुंद्रा. दिन भर शिल्पा शेट्टी के साथ घर पर बैठकर टिकटॉक वीडियो बनाता है. वही राज कुंद्रा ने भी उनके ट्वीट को इग्नोर नहीं किया और केआरके की बात का जवाब देते हुए कहा कि सर जैसे केआरके सब को मनोरंजन देते हैं हमारा भी फर्ज बनता है जनता को लॉकडाउन में एंटरटेन रखने का. नहीं तो लोग एक विलेन या देशद्रोही ना समझ बैठें.
Sir Jaisey KRK sub ko manoranjan dethey hai humara bhi farz banta hai Janta ko lock down mein entertained rakhney ka...nahi tho lok #EkVillain aur #Deshdrohi na samaj baithey 🙏 https://t.co/povNPjwxyv
— Raj Kundra (@TheRajKundra) April 19, 2020
बता दें कि फिल्म देशद्रोही के साथ केआरके ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म में डेब्यू रोल निभाया था वही फिल्म एक विलेन में उन्होंने छोटा सा रोल निभाया था. इस फिल्म में रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारे नजर आए थे वही लीड एक्ट्रेस के तौर पर श्रद्धा कपूर नजर आई थीं.
शिल्पा के लिए खास है नंबर 15
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा लॉकडाउन के चलते टिकटॉक एप पर काफी टाइमपास कर रहे हैं. कुछ समय पहले इस सुपरस्टार कपल ने फ्लिप द स्विच चैलेंज भी टिकटॉक पर लिया था. बता दें कि शिल्पा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे ये भी बताया था कि उनकी लाइफ में नंबर 15 की अहमियत काफी बढ़ गई है. दरअसल शिल्पा की बेटी शमिषा का जन्म 15 फरवरी को हुआ था और दो महीने बाद यानि 15 अप्रैल को ही शिल्पा शेट्टी के 15 मिलियन फॉलोअर्स हुए थे.