scorecardresearch
 

ब्रेकअप की खबरों के बीच सोनचिड़िया की स्क्रीनिंग में नहीं दिखीं कृति सेनन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत पिछले दिनों डेटिंग की खबरों के लेकर चर्चा में रहे. कहा जा रहा था कि फिल्म राब्ता की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया था.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत पिछले दिनों डेटिंग की खबरों के लेकर चर्चा में रहे. कहा जा रहा था कि फिल्म राब्ता की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया था. हालांकि जल्द ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सोशल मीडिया पर आती दिखीं. 1 मार्च को सुशांत और कृति दोनों की फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं. रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत ने कृति को अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए इनवाइट किया लेकिन एक्ट्रेस नहीं पहुंचीं.

जानकारी के मुताबिक कृति अब दोबारा सुशांत संग रिश्ते ठीक करने के मूड में नहीं हैं. अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म सोन चिड़िया में सुशांत ने एक डकैत का रोल प्ले किया है. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने इसकी खास स्क्रीनिंग रखी थी जिसमें तमाम सिने स्टार्स को आमंत्रित किया गया था. सुशांत ने जहां दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए कृति को न्यौता भेजा वहीं कृति ने इंकार कर दिया.

Advertisement

View this post on Instagram

She is fearless.. She's determined..She is SAIBA! #Raabta9thJune ❤️❤️

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

इसी दौरान गौर करने की बात यह भी रही कि फिल्म केदारनाथ में सुशांत की को-स्टार रहीं सारा अली खान इस फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. इन दिनों सारा और सुशांत की दोस्ती के परवान चढ़ने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब आ रही हैं. खबर है कि सुशांत सारा को रोजाना जिम तक ड्रॉप करने जाते हैं और दोनों खाली वक्त में अक्सर साथ ही रहते हैं. खबर ये भी है कि सुशांत ने फोटोग्राफर्स ने रिक्वेस्ट की है कि सारा के साथ उनकी तस्वीरें नहीं खींचें.

View this post on Instagram

Thank you Sumer!! Had the best time training for this.. You Rock! ❤️🤗 #Repost @luminousdeep with @repostapp ・・・ RAABTA ! ❤️. Can't wait for this film to be out soon and here's wishing the super talented cast @sushantsinghrajput , @kritisanon and @jimsarbhforreal all the very best . Was a great pleasure to train these super actors to be safe underwater and even more fun shooting all the #underwatersequences for the film . Big shout out to #maddockfilms and #dineshvijan and @homster . Love you guys ! #sumervermaphotography #uwfilmmaking #bollywood #underwatercameraman @raabtaofficial @missmalini @bollywood #featurefilm #lacadives #filmshoot #uwphotography #alexamini

Advertisement

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

सुशांत के बारे में खबर है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सारा की फिल्म को बेस्ट विशेज दी हैं. सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कृति की फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी लव रंजन के प्रोडक्शन में बनी है. फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं और फिल्म लिव इन रिलेशनशिप से जुड़ी एक कहानी पर आधारित है.

View this post on Instagram

Shiv & Saira #Raabta ❤️

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

Advertisement
Advertisement