कोलकाता के कुछ जानेमाने नागरिक फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप के समर्थन में सामने आए हैं. कश्यप ने पिछले हफ्ते माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को छोड़ने का ऐलान किया था. फिल्मकार अपर्णा सेन, अभिनेता परमब्रत और कौशिक सेन, गायक अनुपम राय समेत 28 लोगों ने ‘खुली चिट्ठी’ में कश्यप को हिंसा की धमकियां दिए जाने की निंदा की है.
इस ओपन लेटर में लिखा गया है, ‘इस मामले पर तत्काल ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है. मुक्त अभिव्यक्ति लोकतंत्र की आधारशिला है और कश्यप उनमें से एक हैं जो हिंसा के जोखिम का सामना कर रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि उन्होंने अपनी राय पब्लिक प्लेटफॉर्म पर रखी.’
चिट्ठी में आगे लिखा गया है, ‘हम हिंसा की धमकियों की कड़ी निंदा करते हैं, जिनकी वजह से फिल्मकार अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर छोड़ना पड़ा. हम उनके साथ एकजुट हैं और यहां अपनी फिक्र को गंभीर आवाज दे रहे हैं.’
View this post on Instagram
इस लेटर में प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सिरकार समेत कोलकाता के प्रमुख नागरिकों ने ‘हिंसा और असहिष्णुता की संस्कृति’ पर चिंता जताई है. साथ ही दावा किया गया है कि ये संस्कृति भारतीय समाज में ख़तरनाक ढंग से फैल रही है.
View this post on Instagram
चिट्ठी में कहा गया, ‘इसका हम सब को विरोध करना होगा. सभी नागरिकों से हमारी विनम्र अपील है कि इसके खिलाफ खड़े हों. ये अपील उनसे भी है जो राजनीतिक और कॉरपोरेट लीडरशिप में पदों पर हैं. हर तरह के डायलॉग, बहस और विरोध को चुप करा देना हमारे देश के लोकतांत्रिक तानेबाने को नुकसान पहुंचा रहा है.’
बता दें कि अनुराग कश्यप ने 10 अगस्त को अपने ट्विटर हैंडल को डिलीट कर दिया था. कश्यप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी आखिरी पोस्ट में लिखा था- जब तुम्हारे अभिभावकों को फोन पर धमकियां और बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलनी शुरू हो जाएं तो आप जानते हैं कि कोई बात नहीं करना चाहेगा. यहां कारण या तार्किकता के कोई मायने नहीं. ठग राज करेंगे और ठगी जीवन का नया रास्ता होगी. इस नए भारत पर सभी को बधाई. उम्मीद कि आप सब फले फूलेंगे.