scorecardresearch
 

पानीपत: 55 सेकंड का सीन मेकर्स पर पड़ा भारी, इन डायलॉग्स पर बवाल

फिल्म पानीपत में 55 सेकंड के एक सीन को लेकर जाट समुदाय आक्रामक हो उठा है. आखिर क्या है इस सीन में? क्यों फिल्म को लेकर विवाद उठा है, जानते हैं.

Advertisement
X
पानीपत का पोस्टर
पानीपत का पोस्टर

अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त स्टारर फिल्म पानीपत विवादों में छाई हुई है. राजस्थान में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म के एक 55 सेकंड के सीन पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस 55 सेकंड में फिल्माए गए सीन के डायलॉग को लेकर जाट समुदाय आक्रामक हो उठा है. आखिर क्या है इस सीन में? क्यों फिल्म को लेकर विवाद उठा है, जानते हैं.

क्यों हो रहा है विवाद?

पानीपत में भरतपुर के महाराज सूरजमल के किरदार पर विवाद है. जाटों का आरोप है कि फिल्म में महाराज सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्हें एक लालची शासक बताया गया है. राजस्थान के जाट नेता भी फिल्म का पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

क्या है विवादित सीन में?

55 सेकंड का वो सीन जो पूरी फिल्म पर भारी पड़ गया है उसमें पानीपत युद्ध से पहले राजा सूरजमल और सदाशिव राव के बीच की बातचीत दिखाई गई है. सीन में महाराजा सूरजमल कहते हैं- ''आगरे का किला मुझे सौंपा जाए वर्ना युद्ध छोड़कर चला जाऊंगा. जवाब में सदाशिव ने कहा- मंजूर नहीं, आप जा सकते हैं.'' इसी सीन को देखने के बाद जाट नेता मेकर्स पर महाराजा सूरजमल को लालची दिखाने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Thankful for all the love for Sadashiv Rao !!! I’m so happy the effort Ashu sir & me have put in is being appreciated... overwhelmed by the praise... #Panipat in cinemas now. Book you tickets with the link in bio.

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

पानीपत के विरोध में हुआ क्या-क्या?

पानीपत की रिलीज के बाद 8 दिसंबर को राजस्थान के कई इलाकों में हिंसा देखने को मिली. जयपुर समेत कई सिनेमाघरों में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की. राजस्थान में फिल्म को लेकर हो रहे विरोध और हिंसा के बाद कई सिनेमाघरों में पानीपत की स्क्रीनिंग रोक दी है. पानीपत के लिए वैसे भी कमाई कर बजट निकालना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में एक राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगना, मूवी के बिजनेस के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है.

Advertisement
Advertisement