वैलेंटाइन वीक चल रहा है, ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स भी रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. मॉडल-एक्टर मिलंद सोमन की पत्नी ने मंगलवार को Kiss Day के मौके पर पति को किस करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इस खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. अंकिता कोंवर और मिलिंद की उम्र में बहुत फर्क है.
पिछले साल शादी के बाद उम्र के इसी फर्क के चलते दोनों को खूब ट्रोल भी किया गया था. लेकिन मिलिंद ने अंकिता से शादी की और अब दोनों खुशी-खुशी वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं. दोनों की कैमिस्ट्री तस्वीरों में भी नजर आती है. तस्वीर के साथ अंकिता ने लिखा, "हर किस के साथ तुम मेरे दिल को सुलगने के लिए मजबूर कर देते हो. यह हर अंधेरे कोने को रोशन कर देती है. मैं तुम में थोड़ा और गहरा डूब जाती हूं. ये जादू हम पर थोड़ा और हावी हो जाता है."
कुछ दिनों पहले मिलिंद ने पत्नी के साथ उम्र के फर्क को लेकर कहा था कि वह उम्र के फासले को कोई महत्व नहीं देते. दो लोग हमेशा अलग होते हैं, फिर चाहे वो उम्र को लेकर हो, बैकग्राउंड को लेकर या संस्कृति, इसलिए मुझे उम्र को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं हुई.
अंकिता और मिलिंद की शादी के बाद से ट्रोल्स ने भी दोनों को निशाने पर लेना कम कर दिया है. दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. मालूम हो कि मिलिंद सोमन की उम्र 53 साल है और वह अब भी फिजिकली काफी एक्टिव रहते हैं. मिलिंद मैराथन रनिंग करते हैं. स्विमिंग करते हैं और यहां तक कि उन्होंने भारत के लिए आयरनमैन खिताब भी जीता है.