बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने खुद को इमरान हाशमी विवाद से किनारे कर लिया. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इमरान हाशमी ने आरोप लगाया था कि पाली हिल के रिहायशी इलाके में उन्हें मुस्लिम होने की वजह से एक हाउसिंग सोसायटी ने फ्लैट खरीदने के लिए जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया.
शाहरुख ने इस मामले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए. खुद को एक धर्मनिरपेक्ष भारतीय बताने वाले शाहरुख ने कहा ‘‘मुझे धर्म के आधार पर कभी भी भेदभाव का शिकार नहीं होना पड़ा है. मैं 44 साल का हो गया हूं लेकिन अब तक मैंने खुद को भेदभाव का शिकार होता नहीं पाया है.’’
हालांकि शाहरुख ने कहा कि मैं इस बात से इनकार नहीं करता कि इस तरह की घटनाएं नहीं होती हैं लेकिन इस मामले को तूल नहीं दिया जाना चाहिए.