scorecardresearch
 

KKK 10: भारती की करिश्मा को चेतवानी, बोलीं- हर्ष से दूर रहो

खतरों के खिलाड़ी में जब से भारती और हर्ष की एंट्री हुई, शो काफी एंटरटेनिंग हो गया है. लेकिन अब पता चला है कि भारती ने करिश्मा को चेतावनी दे डाली है.

Advertisement
X
भारती सिंह और करिश्मा तन्ना
भारती सिंह और करिश्मा तन्ना

खतरों के खिलाड़ी में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिल रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट तो खतरनाक टास्क कर चुनौतियों से पार करने की कोशिश कर रहे हैं, वही दूसरी तरफ हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह एंटरटेंमेंट का तड़का लगाने का काम कर रहे हैं.

करिश्मा की हर्ष के साथ फ्लर्टिंग

खतरों के खिलाड़ी का एक प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमों में मुश्किल टास्क की झलक तो दिखी ही रही है, लेकिन सारा ध्यान खींच रही है भारती की मस्ती. जी हां, खतरों के खिलाड़ी में टास्क के अलावा एक और ट्रैक देखने को मिल रहा है. भारती के पति हर्ष लिंबाचिया और करिश्मा तन्ना प्यार भरा रिश्ता दिखाया जा रहा है. दोनों की फ्लर्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

भारती की करिश्मा को चेतावनी

लेकिन अब यहीं पर आने वाला है बड़ा ट्विस्ट. भारती ने करिश्मा तन्ना को सबक सिखाने की ठान ली है. प्रोमो में दिख रहा है कि भारती करिश्मा को अपने कंधों पर उठा लेती हैं. वो उन्हें हर्ष से दूर रहने के लिए कहती हैं. अब भारती किसी को डराए और वो शख्स उनकी बात ना माने ये तो हो ही नहीं सकता. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जैसे ही भारती ने करिश्मा को अपने कंधों पर उठाया, उन्होंने तुरंत हर्ष को अपना भाई बता दिया. ये देख सभी कंटेस्टेंट ठहाके लगाकर हंसने लगे.

Advertisement

वैसे मस्ती के अलावा प्रोमो को देख पता चल रहा है कि कंटेस्टेंट किसी बेहद ही खतरनाक टास्क को भी अंजाम देने वाले हैं. प्रोमो में दिख रहा है कि करण पटेल को बॉक्स में बंध कर दिया गया है और डाल दी गई हैं ढेर सारी बर्फ.

View this post on Instagram

Bhai ho toh @haarshlimbachiyaa30 jaisa. 😍 Tune in before you miss out on today’s elimination stunt of #KKK10, only on #Colors. Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

रणवीर संग दीपिका धूम धाम से मनाएंगी होली का त्योहार, ये है खास तैयारी

द कपिल शर्मा शो में मना होली का जश्न,कृष्णा-अर्चना का देखने को मिला अनोखा अंदाज

बता दें, इस बार खतरों के खिलाड़ी में रोहित शेट्टी ने सभी कंटेस्टेंट के लिए डर की यूनिवर्सिटी बनाई है. टास्क भी ऐसे दिए जा रहे हैं जो पिछले सीजन के मुकाबले दस गुना ज्यादा मुश्किल साबित हो रहे हैं. इसी के चलते शो को लेकर दर्शक काफी खुश हैं. टीआरपी के मामले में भी शो कमाल का प्रदर्शन कर रहा है.

Advertisement
Advertisement