scorecardresearch
 

कसौटी में वापस आएगी प्रेरणा-अनुराग की बेटी, ये एक्ट्रेस निभाएगी किरदार

कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा अनुराग की दुशमन बन बैठी हैं. वे अनुराग को तबाह कर देना चाहती हैं. वे अनुराग की जिंदगी मुश्किलों से भर देना चाहती हैं.

Advertisement
X
अनुराग और प्रेरणा
अनुराग और प्रेरणा

एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की 2 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. प्रेरणा, अनुराग की जिंदगी बर्बाद करने पर तुली हैं. वहीं शो में नए कैरेक्टर ने एंट्री ली है. अब शो में प्रेरणा और अनुराग की बेटी स्नेहा की एंट्री होने जा रही है.

कौन बनेगी प्रेरणा की बेटी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में मेकर्स जल्द ही स्नेहा को इंट्रोड्यूस करेंगे. निर्माताओं ने स्नेहा के कैरेक्टर के लिए चाइल्ड आर्टिस्ट को फाइनलाइज कर लिया है. Sumaiya Khan शो में प्रेरणा और अनुराग की बेटी बनेंगी. खैर, इसे लेकर ऑफिशियल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

खतरों के खिलाड़ी 10: शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे सिद्धार्थ शुक्ला? ऐसी हैं चर्चा

साउथ के इस सुपरस्टार को दो फिल्मों के लिए मिली 130 करोड़ रुपये की फीस

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Sumaiya khan (@sumaiya_heer) on

बता दें कि Sumaiya Khan रुबीना दिलैक और विवियन डीसेना के शो में हीर के कैरेक्टर में थी. इस रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया था. शो में लीप आने के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था.

गौरतलब है कि प्रेरणा और अनुराग की बेटी स्नेहा को कोमोलिका ने अनाथ आश्रम में भेज दिया था. बाद में प्रेरणा को पता चला कि अनाथ आश्रम में आग लग गई है और उसकी बेटी जलकर मर गई है. जिसके बाद प्रेरणा बुरी तरह टूट गई थी. मिस्टर बजाज ने उसे संभाला था. वो प्रेरणा को लेकर लंदन चले गए थे.

अब प्रेरणा-अनुराग से बदला लेने के लिए कोलकाता वापस आ गई हैं. शो में प्रेरणा और अनुराग का आमना-सामना हो गया है. एक तरफ जहां अनुराग आज भी प्रेरणा से प्यार करते हैं वहीं प्रेरणा अनुराग से दिल की गहराई से नफरत करती हैं. वे अनुराग को पूरी तरह खत्म कर देना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement