नोट देकर सामान खरीदकर तो आपने खूब खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी नोट खाए हैं? कसौटी जिंदगी की 2 के एक्टर पार्थ समथान ने तो नोट भी खा लिए. दरअसल, पार्थ समथान बुधवार को 29 साल के हो गए और उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की' के सेट पर अपना जन्मदिन मनाया.
पार्थ ने काटा स्पेशल केक
पार्थ ने इंस्टाग्राम पर सेट से अपने जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. इनमें वो अपने को-स्टार पूजा बनर्जी और शुभावी चोकसी संग नजर आ रहे हैं. वहीं एक वीडियो में वो उनका बर्थ डे केक नजर आ रहा है. उनका बर्थडे केक काफी स्पेशल था. उनका केक मनी हाइस्ट की थीम पर था. पूरे केक पर करेंसी लगी नजर आ रही थी. पार्थ ने इसके कैप्शन में लिखा, "चुराने के बजाए चलिए मनी को खाते हैं..." वीडियो में वो केक से एक नोट उठाकर खाते भी नजर आ रहे हैं.
अमिताभ के करियर का वो दिन, जब सुबह किसी ने पहचाना नहीं, शाम होते बन गए स्टार
रोहित शेट्टी ने कटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो?
View this post on Instagram
बता दें कि 'कसौटी जिंदगी की' एक रोमांटिक ड्रामा टीवी सीरीज है, जिसमें पार्थ समथान (अनुराग), एरिका फर्नांडिज (प्रेरणा), करण सिंह ग्रोवर और आमना शरीफ हैं. ये शो साल 2001 में प्रसारित होनी वाली हिट सीरीज 'कसौटी जिंदगी की' की एक रीबूट है, जिसमें श्वेता तिवारी, सीजेन खान, हितेन तेजवानी, रोनित रॉय और उर्वशी ढोलकिया जैसे कलाकार थे.
इन दिनों शो में अनुराग और प्रेरणा अलग हो गए हैं. प्रेरणा अनुराग की दुश्मन बन गई है. वो अनुराग से बदला लेना चाहती है. इसलिए वो लंदन से वापस कोलकाता आ गई है. बता देंकि अनुराग ने प्रेरणा को जान से मारने की कोशिश की थी. हालांकि, प्रेरणा बच गई थी. इसके बाद वो मिस्टर बजाज के साथ लंदन चली गई थी.