scorecardresearch
 

जब ऑन स्क्रीन सास-ननद ने एरिका फर्नांडिस को शर्मिंदा होने से बचा लिया

कपड़ों के कारण सेलिब्रिटीज़ को अक्सर शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है. ऐसा कई बार देखा गया है कि सेलिब्रिटीज़ को ड्रेस के कारण लोगों के सामने ऊप्स मूवमेंट का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
X
एरिका फर्नांडिस
एरिका फर्नांडिस

कपड़ों के कारण सेलिब्रिटीज़ को अक्सर शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है. ऐसा कई बार देखा गया है कि सेलिब्रिटीज़ को ड्रेस के कारण लोगों के सामने ऊप्स मूवमेंट का सामना करना पड़ा है. इसी तरह एक पार्टी के दौरान टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस की ड्रेस ने भी धोखा दे दिया. उनके इस मूवमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पॉपुलर टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी इस तरह की घटना का शिकार हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने समय रहते खुद को संभाल लिया. हुआ यूं कि एरिका पार्टी अटेंड करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने रेड कार्पेट पर वॉक किया. तभी उनकी साड़ी का पल्लू गिर जाता है. इस दौरान शर्मिंदगी से खुद को बचाने के लिए वह तुरंत पल्लू पकड़ लेती हैं. एरिका की ऑनस्क्रीन सास सुभावी चौकसे और ननद पूजा बनर्जी भी मौके पर मौजूद थीं. उन्होंने तुरंत एरिका को सामने से कवर कर लिया और उनका पल्लू ठीक किया.

Advertisement

View this post on Instagram

Travelling with the mommys #indonesia #ejf #ericafernandes #traveldiaries #travelblogger #instatravel #flight

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

View this post on Instagram

Funny faces 🤪 #funnyfaces #bloggergirl #ericafernandes #ejf 🆒 #selfie #selfienation #toptags #selfies #instahub

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

शो की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें हिना खान की फिर से एंट्री होने वाली है. इस बार हिना खान तगड़ी प्लानिंग के साथ अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में जहर घोलने के लिए लौटी हैं. बताया जा रहा है कि शो में अनुराग और प्रेरणा की शादी को रोकने के लिए हिना खान मिस्टर बजाज के साथ हाथ मिलाएंगी.

गौरतलब है कि शो कसौटी जिंदगी की 2 में पिछले दिनों ही मिस्टर बजाज यानी करण सिंह ग्रोवर ने एंट्री मारी है. करण के शो में लौटने से दर्शकों में कसौटी 2 को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. करण फिल्मों में एंट्री मारने से पहले कई हिट सीरियल में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. अब देखना है कि मिस्टर बजाज के रूप में करण सिंह ग्रोवर को कितना पसंद किया जाता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement