scorecardresearch
 

कसौटी: सबसे बड़ा ट्विस्ट, क्या मर जाएगी प्रेरणा? वायरल वीडियो से मिला हिंट

कसौटी जिंदगी की में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रेरणा की फोटो पर हार चढ़ा हुआ है.

Advertisement
X
प्रेरणा
प्रेरणा

कसौटी जिंदगी की में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में कोमोलिका प्रेरणा को मारना चाहती है, इसलिए उसका किडनैप कर लेती है. इसी बीच शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रेरणा की फोटो पर हार चढ़ा हुआ है.

इस वीडियो को देख कोमोलिका का प्रेरणा को मारने का प्लान सच साबित होता नजर आ रहा है. भले ही अभी तक कोमोलिका के प्रेरणा को मारने के प्लान फेल हो गए हो लेकिन लगता है इस बार कोमोलिका की चाल कामयाब हो गई है. कोमोलिका की प्लानिंग प्रेरणा की मौत का कारण बनेगी. खैर, प्रेरणा बचेगी या मरेगी ये तो एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. वैसे भी ये एकता कपूर का शो है तो यहां मरे हुए लोग भी आसानी से जिंदा हो जाते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Follow @praghbirslays my Backup Account plz Dont Avoid 🥀 Highlights || 21th January [ @the_parthsamthaan @iam_ejf ] . . . #KasautiiZindagiiKay2 #Anupre #PrernaSharma #AnuragBasu #KZK2 #EricaFernandes #ParthSamthaan #PaRica #KasautiiZindagiiKay

A post shared by Naagin4.kzk (@naaginn4xfc) on

View this post on Instagram

Wait!What?!What nonsense is this? @the_parthsamthaan @iam_ejf . . .Repost -@kasautiizindagiikayfp . . .. Follow-@paricaxxanupre For More Updates 🙏❤️ . . . #parthsamthaan #ericafernandes #partherica #parthians #parica #ejfians #kasautiizindagiikay2 #kasautiizindagiikay #kasautizindagiki #sahilanand #shubhaavichoksey #sarafcharvi #poojabanerjee #udaytitker #kanupriyapandit #aamnasharif #hinakhan #namikpaul #karansinghgrover #anupre #anuragbasu #prernasharma #theparthsamthaan #parth #anupre#ericafernandes#prerna #parthsamthaan #anuragbasu #kasautiizindagiikay

A post shared by AnuPreX❤️XPaRica (@paricaxxanupre) on

प्रेरणा की हुई किडनैपिंग

शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो बता दें कि अनुराग के घर में न्यूईयर सेलिब्रेशन के दौरान कोमोलिका का भाई रोनित प्रेरणा को किडनैप कर लेता है. अनुराग प्रेरणा को ढूंढने की खूब कोशिश करता है लेकिन नाकामयाब रहता है. इसके बाद कोमोलिका प्रेरणा को मारने का प्लान बनाएगी.

शो के वायरल प्रोमो में दिखाया गया है कि कोमोलिका प्रेरणा को पहाड़ी से नीचे गिरवाएगी. अनुराग वहां पहुंच तो जाएगा लेकिन प्रेरणा को बचा नहीं पाएगा. वो पहाड़ी पर पहुंच कर प्रेरणा को बचाने की कोशिश करता है. लेकिन बचा नहीं पाएगा.

आने वाले दिनों में शो में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे. ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रेरणा की मौत होगी या नहीं.

Advertisement
Advertisement