scorecardresearch
 

वही कॉमेडी, वही स्टाइल, क्या अपने घिसे-पिटे पैटर्न से बाहर निकल पाएंगे कार्तिक आर्यन?

कार्तिक आर्यन पिछले काफी समय से एक ही तरह की फिल्मों में नजर आ रहे हैं. रोमांटिक कॉमेडी जॉनर के अलावा वे किसी और जॉनर को एक्सप्लोर नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अपने आपको बार-बार रिपीट करने पर उनका करियर ढलान की ओर जा सकता है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन की नई फिल्म पति, पत्नी और वो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दर्शकों ने भले ही इस ट्रेलर को मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हो लेकिन कार्तिक अपने बने बनाए कंफर्ट जोन से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और पिछले काफी समय से एक ही तरह की फिल्मों में नजर आ रहे हैं. रोमांटिक कॉमेडी जॉनर के अलावा वे किसी और जॉनर को एक्सप्लोर नहीं कर रहे हैं.

सोनू के टीटू की स्वीटी के सुपरहिट होने के बाद उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिलने लगी थी. उनकी ये पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़  से अधिक की कमाई की थी. इस फिल्म के बाद ही वे बॉलीवुड के ए लिस्टर्स के साथ नजर आने लगे. वे एक फैशन शो में करीना कपूर खान के साथ नजर आए वही अनन्या पांडे के साथ उनकी नजदीकियों की अफवाहें भी उड़ी. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने तो करण जौहर के शो पर उन्हें अपना क्रश बता दिया था.

Advertisement

जाहिर है, सोनू के टीटू की स्वीटी कार्तिक आर्यन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई और बॉलीवुड के रसूखदार लोगों के साथ वे नजर आने लगे लेकिन अगर एक्टिंग के फ्रंट पर बात की जाए तो लगता है कि वे अब तक अपनी इस फिल्म के हैंगओवर में है और उनकी हर फिल्म इस फिल्म में निभाए गए किरदार से ही मिलती जुलती है. इससे पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म लुका छिपी में भी ऐसा ही देखने को मिला था.

क्या आने वाली फिल्मों में कुछ हटकर करेंगे कार्तिक आर्यन?

हालांकि उम्मीद की जा रही है कि उनकी आने वाली फिल्म में कार्तिक आर्यन अलग अवतार में नजर आएंगे. कार्तिक भुल भूलैया 2 में काम  कर रहे हैं और इस फिल्म में उनके लुक की भी काफी चर्चा हो रही है. इसके अलावा वे इम्तियाज अली की आजकल की शूटिंग भी निपटा चुके हैं. खास बात ये है कि दोनों ही फिल्में सीक्वल हैं. जहां भुलभुलैया एक हॉरर कॉमेडी थी वही लव आजकल एक आउट एंड आउट रोमांटिक फिल्म है. दर्शकों को उम्मीद है कि कार्तिक कम से कम इन फिल्मों के द्वारा अपनी एक्टिंग रेंज का प्रदर्शन कर पाएंगे.

Advertisement
Advertisement