स्क्रिप्ट का सही चुनाव और एक्टिंग के जादू कार्तिक आर्यन के करियर का ग्राफ बेहद कम वक्त में काफी ऊपर पहुंचा दिया है. आने वाले वक्त में उनकी कुल तीन फिल्में रिलीज होनी हैं जिनमें लव आज कल, भूल भुलैया 2 और पति पत्नी और वो शामिल हैं. कार्तिक के फिल्मों का ये रिकॉर्ड रहा है कि उन्होंने बेहद कम बजट में सबसे ज्यादा बिजनेस किया है. हालांकि बाकी ज्यादातर कलाकारों की तरह कार्तिक के करियर की शुरुआत उतनी आसान नहीं थी.
कार्तिक आर्यन ने फिल्मफेयर मैगजीन के साथ बातचीत में अपने करियर के शुरुआती रिजेक्शन्स में बताया. उन्होंने कहा, "घंटों तक लाइन में लगे रहना और उसके बाद सबके सामने ये सुनना कि 'जाओ, तुम इसके काबिल नहीं हो.' ये काफी ह्यूमिलेटिंग होता था. इससे आपका आत्मविश्वास टूट जाता है." उन्होंने बताया कि एक मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर ने एक बार उन्हें रिजेक्ट किया था.
कार्तिक ने बताया, "उसने कहा- इसका कुछ नहीं हो सकता. इसे विज्ञापनों और टीवी शोज में भी कोई काम नहीं देगा. ये अपना वक्त बरबाद कर रहा है. ये अपनी पूरी जिदंगी इसी तरह स्ट्रगल करता रह जाएगा." कार्तिक ने बताया कि इसी कास्टिंग डायरेक्टर को बाद में अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने कॉल करके कार्तिक से माफी मांगी.
View this post on Instagram
कैसे मिला था पहली फिल्म में मौका?
कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्हें उन्हें उनकी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा के ऑडिशन्स के बारे में फेसबुक के जरिए पता चला था. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक फेसबुक पेज पर इसके ऑडिशन्स के बारे में पढ़ा और उनके पास पोर्टफोलियो बनवाने के लिए पैसे नहीं थे. इसलिए उन्होंने अपने कॉलेज एल्बम की तस्वीरें क्रॉप करके उन्हें भेज दिया. इसके बाद उन्होंने कार्तिक को ऑडीशन्स के लिए बुलाया.
कार्तिक ने बताया कि पूरी प्रक्रिया में उन्हें तकरीबन 6 महीने का वक्त लगा. आखिरकार फिल्म रिलीज हुई और इसमें उनके द्वारा बोला गया मोनोलॉग इंटरनेट पर वायरल हो गया. ये हर जगह ट्रेंड कर रहा था.