scorecardresearch
 

सारा संग ब्रेकअप के सवाल को कार्तिक ने किया इग्नोर, करने लगे अनन्या की बात

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रिलेशनशिप की खबरें बीते दिनों खूब छाई हुई थी. हालांकि, अब दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला ले लिया है.

Advertisement
X
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रिलेशनशिप की खबरें बीते दिनों खूब छाई हुई थी. हालांकि, अब दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला ले लिया है, क्योंकि दोनों अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं. इसी बीच कार्तिक आर्यन को अनन्या पांडे संग हैंगआउट करते हुए देखा जा रहा है. अब एक मैग्जीन कवर के लॉन्च में कार्तिक कार्यन ने सारा संग अपने ब्रेकअप पर बातचीत की.

पिंकविला की खबर के मुताबिक, जब कार्तिक से सारा संग ब्रेकअप पर सवाल किया गया तो वो थोड़ा नर्वस नजर आए और वो सवाल से बचते दिखे. कार्तिक ने कहा- 'अगर मैंने अनन्या संग दो रोटियां क्या तोड़ ली तो सब इसके बारें में बात करने लगते हैं.' कार्तिक आर्यन मीडिया के सवाल से कटते नजर आए और बात को दूसरी तरफ मोड़ते दिखे. उन्होंने कहा कि मैंने अमिताभ बच्चन संग एक एड किया लेकिन कोई उसके बारें में नहीं पूछता. इसके बाद कार्तिक सवाल को इग्नोर करने के लिए मैग्जीन के कवर के बारे में बात करते दिखे.

Advertisement

कब रिलीज होगी कार्तिक-अनन्या की पति पत्नी और वो?

बता दें कि सोमवार को कार्तिक और अनन्या की फिल्म पति पत्नी और वो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में कार्तिक, भूमि और अनन्या की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. ये फिल्म साल 1978 में आई बीआर चोपड़ा की फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक है. फिल्म में संजीव कुमार ने लीड रोल प्ले किया था. उनके अपोजिट फिल्म में विद्या सिन्हा और रंजीता कौर थीं. रीमेक की बात करें तो फिल्म 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement