scorecardresearch
 

कबीर सिंह स्टाइल में कार्तिक आर्यन ने बजाया गिटार, वीडियो हो रहा वायरल

कार्तिक आर्यन ने गिटार बजाने की ठानी है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शिद्दत से गिटार बजा रहे हैं. वो ऐसा गिटार बजा रहे हैं कि उनकी उंगलियों में चोट भी लग गई है. लेकिन एक बड़ा ट्विस्ट भी देखने को मिला है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन अपने फैंस को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. उनका मस्ती करने का अंदाज हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देता है. जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है,इस समय भी कार्तिक सोशल मीडिया पर इंट्रेस्टिंग वीडियो के जरिए खूब मनोरंजन कर रहे हैं. उनकी हर वीडियो वायरल हो रही है.

कार्तिक बजा रहे गिटार

अब कार्तिक आर्यन ने गिटार बजाने की ठानी है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिस में वो शिद्दत से गिटार बजा रहे हैं. वो ऐसा गिटार बजा रहे हैं कि उनकी उंगलियों में चोट भी लग गई है. अब इससे पहले कि आप किसी नतीजे पर पहुंचे, कार्तिक बस मस्ती कर रहे हैं. वो असल में गिटार बजाने की एक्टिंग कर रहे हैं. लेकिन कार्तिक ने इस वीडियो के साथ जो कैप्शन दिया है वो हर किसी को हंसा रहा है. कार्तिक लिखते हैं- अब मुझ से नफरत करने वाले तो यही बोलेंगे कि मैं गिटार नहीं बजा रहा हूं. कार्तिक का यही अंदाज हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Haters gonna say i am not really playing it 🎸🔥 #KokiPlays

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

आप भी कर सकते हैं शाहरुख से वीडियो कॉल पर बात, बस करना होगा ये टास्क

ये रिश्ते हैं प्यार के फेम कावेरी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, साइबर क्राइम से की शिकायत

कार्तिक का कबीर सिंह स्टाइल

वैसे इस वीडियो में सिर्फ कार्तिक का गिटार बजाना ही नहीं, बल्कि उनका लुक भी ट्रेंड कर रहा है. फैंस कार्तिक की इस बढ़ी हुई दाढ़ी को देख उन्हें कबीर सिंह बता रहे हैं. बता दें कि कबीर सिंह शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म है. फिल्म में शाहिद का ऐसा ही लुक देखा गया था जो बाद में एक ट्रेंड बन गया था. वो फिल्म शाहिद की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 और डोस्ताना 2 में नजर आने वाले हैं. इन दोनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है क्योंकि इनका पहला पार्ट हिट साबित हुआ था. ऐसे में कार्तिक इन दो फिल्मों में क्या कमाल करते हैं, ये देखने वाली बात होगी.

Advertisement
Advertisement