scorecardresearch
 

जाह्नवी के साथ बागबान रीमेक की शूटिंग करेंगे कार्तिक, चीन में होगी शूटिंग!

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने फेस एप के एज फिल्टर का इस्तेमाल करके अपनी एक फोटो को एडिट किया है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म 'दोस्ताना 2' में साथ काम करते नजर आएंगे. ये पहली बार होगा कि जब ये दोनों सितारे एक ही फिल्म में साथ होंगे. फैन्स इन दोनों युवा कलाकारों के एक साथ देखने के लिए बेताब हैं. साथ ही ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि दोनों की पर्दे पर केमिस्ट्री कैसी रहती है. बात करें वर्तमान की तो कोरोना के खिलाफ जंग में बाकी सेलेब्स की तरह कार्तिक-जाह्नवी भी घरों में बंद रहने के लिए मजबूर हैं.

सेलेब्स फैन्स से बातचीत करने के अलावा अपनी क्वारनटीन लाइफ शेयर करने तक तमाम तरीके आजमा रहे हैं जिससे वे खुद को एंटरटेन कर सकें और फैन्स से लगातार जुड़े रह सकें. बात करें कार्तिक आर्यन की तो पिछले दिनों वह एक मोनोलॉग के जरिए लोगों को ये समझाने की कोशिश कर रहे थे कि वे अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कार्तिक के इस वीडियो की पीएम नरेंद्र मोदी ने भी काफी तारीफ की थी. अब वह अपनी नई पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Ageing Gracefully in Lockdown 👨🏼‍🦳 Lets Remake Baghban now Casting for Heroines role 👵🏻 Pls send in your entries

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने फेस एप के एज फिल्टर का इस्तेमाल करके अपनी एक फोटो को एडिट किया है. कार्तिक ने अपनी फिल्म पति पत्नी और वो के किरदार चिंटू त्यागी वाली तस्वीर को एडिट किया है और इसे शेयर किया है. इस पोस्ट में ह्यूमर का तड़का लगाते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा- लॉकडाउन में उम्र तेजी से बढ़ रही है. चलो बागबान का रीमेक बनाते हैं. हीरोइन के लिए कास्टिंग चल रही है. प्लीज अपनी एंट्रीज भेज दें.

खुद का मजाक उड़ाकर फैन्स का मनोरंजन कर रही हैं अनुष्का शर्मा, Photo

बॉलीवुड से टीवी तक ठंडा पड़ा सबका बिजनेस, डिजिटल के चल रहे हैं अच्छे दिन

जाह्नवी से मांगा चीन का वीजा

कार्तिक ने शायद ही सोचा होगा कि उनकी कास्टिंग वाली बात पर कैसे रिएक्शन आएंगे. लेकिन हुआ ये कि वाकई में कई एक्ट्रेसेज ने कार्तिक की इस पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में जवाब देना शुरू कर दिया. जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर ने कार्तिक की इस पोस्ट पर रिप्लाई किया है. जाह्नवी कपूर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- मैं अपनी एंट्री भेज रही हूं. उम्मीद है कि मैं इस रोल के लिए बहुत ज्यादा बूढ़ी नहीं हूं. जवाब में कार्तिक ने कहा- क्या आपके पास चाइनीज वीजा है? क्योंकि हम चीन में शूटिंग करेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement