पिछले कई महीनों से नेशनल लॉकडाउन के चलते स्टार्स से लेकर फैंस तक ठीक से घूम-फिर नहीं पाए हैं. कोरोना वायरस के खतरे ने लोगों की आउटिंग और हैंग आउट स्पॉट्स को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. ऐसे में बॉलीवुड सितारों के कुछ थ्रोबैक फोटोज वायरल हो रहे हैं. रानी मुखर्जी, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर की भी एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें तीनों सितारें लॉकडाउन से पहले इंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
करीना, रानी और करिश्मा इस तस्वीर में कूल लुक में नजर आ रही हैं. करीना ने ब्लैक नी लेंथ बूट्स पहने हैं. वही करिश्मा कपूर ने ब्लैक ड्रेस के साथ जैकेट और व्हाइट शूज पहने हैं. वही रानी मुखर्जी ने पिंक कलर ड्रेस के साथ व्हाइट शूज में देखी जा सकती हैं. फैंस के बीच तीनों स्टार्स की ये फोटो वायरल हो रही है.View this post on Instagram
Trio moms 😍 #ranimukherji @therealkarismakapoor @kareenakapoorkhan
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की फिल्म अंग्रेजी मीडियम मार्च में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को कोरोना वायरस के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा था. करीना इसके अलावा फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे थ्री इडियट्स और तलाश जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर आमिर खान के साथ काम कर रही हैं. हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक इस फिल्म में आमिर कई लुक्स में नजर आएंगे.
करीना इस फिल्म के अलावा करण जौहर के मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त में भी काम कर रही हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस फिल्म को करण जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म की शूटिंग अब तक पूरी नहीं हो पाई है.