scorecardresearch
 

बॉलीवुड की सुपरस्टार बहनों की वायरल हो रही तस्वीर, क्या आपने पहचाना?

करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर की बचपन की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों काफी क्यूट नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर सोर्स इंस्टाग्राम
करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर सोर्स इंस्टाग्राम

करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान को बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस सिस्टर्स में शुमार किया जाता है. करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था वही करीना कपूर ने भी अपनी बहन की विरासत को आगे बढ़ाते हुए ना केवल कई हिट फिल्में दीं बल्कि वे इंडस्ट्री में सुपरस्टारडम का दर्जा हासिल करने में कामयाब रहीं. हाल ही में दोनों बहनों की एक बचपन की तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों काफी क्यूट नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि करिश्मा कपूर ने कुछ समय पहले ही डिजिटल डेब्यू किया है. वो एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज में दिखीं थीं. वेब सीरीज का नाम है मेंटलहुड. इस सीरीज में करिश्मा के काम की भी काफी तारीफ हुई थी. करिश्मा ने कुछ समय पहले इस बात पर भी राय रखी थी कि क्या उनकी बेटी समायरा एक्ट्रेस बनना चाहती हैं? करिश्मा ने कहा था कि ईमानदारी से कहूं तो ये उसके ऊपर ही है. मैं कभी भी उसे फोर्स नहीं करूंगी. लेकिन मैं अपने बच्चों के हर फैसले के पीछे खड़ी हूं. मेरा मानना है कि खुद पर विश्वास रखो और वो चीज करो जो आपको खुशी दे. .

Advertisement

View this post on Instagram

Tag your sister and tell her you love her 💙 #stayhome #staysafe #stayhealthy @therealkarismakapoor ❤️ @kareenakapoorkhan

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं करीना

वही करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इरफान खान और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे भी नजर आए थे. इस फिल्म को कोरोना वायरस के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा है. करीना इस फिल्म के अलावा करण जौहर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तख्त में भी काम कर रही हैं.

इस पीरियड ड्रामा फिल्म में करीना के अलावा विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. करीना इसके अलावा फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे थ्री इडियट्स और तलाश जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर आमिर खान के साथ काम कर रही हैं. हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक इस फिल्म में आमिर कई लुक्स में नजर आएंगे. इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी. हालांकि कोरोना वायरस के चलते पूरी इंडस्ट्री अभी लॉकडाउन से गुजर रही है.

Advertisement
Advertisement