बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने बुधवार को अपना 62 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. हालांकि नीतू कपूर के लिए ये जन्मदिन थोड़ा सूना रहा और वजह थी इस बार उनके पति ऋषि कपूर का नहीं होना. दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को कैंसर के चलते निधन हो गया था. हालांकि ऋषि इस पर बर्थडे पर नीतू के साथ नहीं थे लेकिन बावजूद इसके उनके फैन्स ने नीतू के बर्थडे को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
नीतू कपूर के फैन पेजों पर उनकी बेहिसाब तस्वीरें शेयर की गईं और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर नीतू कपूर को विश किया. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नीतू कपूर के जवानी के दिनों की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह पलंग पर बैठी नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में करीना ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे नीतू आंटी."


इसी तरह करीना की बहन करिश्मा ने भी अपनी चाची को इंस्टा स्टोरी पर बर्थडे विश किया. करिश्मा ने नीतू की एक तस्वीर शेयर की जिसमें पीछे काफी अच्छी डेकोरेशन हुई है और इस तस्वीर पर करिश्मा ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे नीतू आंटी." दोनों भतीजियों ने अपनी चाची को इंस्टा स्टोरी पर विश किया है और फैन्स इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं.
राजकुमार राव की क्राइम ड्रामा ओमेर्टा की डिजिटल रिलीज, इस दिन प्रीमियर
करण पटेल को ऑफर हुआ था नागिन 5, इस वजह से एकता कपूर ने किया रिजेक्ट
बेटी ने शेयर की ये तस्वीर
नीतू की बेटी रिद्धिमा कपूर ने बुधवार को भाई रणबीर और मां नीतू संग एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में तीनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी आयरन लेडी. लव यू मां. इसके अलावा रिद्धिमा ने एक पोस्ट और शेयर की है. फोटो में नीतू और रिद्धिमा पोज देती हुई दिख रही हैं.