आज पुनीत मल्होत्रा की फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' का गीत 'टूह' रिलीज हो गया है. शादी के मौके का यह गीत करीना कपूर और इमरान खान पर फिल्माया गया है.
खास यह कि पंजाबी शब्द टूह (हिप्स) के लिए इस्तेमाल होता है. इमरान खान पहले ही दावा कर रहे हैं कि यह गाना औरतों को खूब पसंद आने वाला है.
वे कहते हैं, 'मैंने शूट से पहले जब इस गीत को सुना था तभी मुझे समझ आ गया था कि इसमें खूब मस्ती रहने वाली है. मैं हंस-हंसकर लोटपोट हो गया. यह लड़कियों के माफिक गीत है, इसलिए उन्हें खूब पसंद आने वाला भी है.'
इमरान ने यह भी कहा, 'उनकी बैकसाइड सबसे हॉट है लेकिम मेरे बाद करीना की बारी आती है. इस सांग की शूटिंग के दौरान एक सीन है जहां सिर्फ मेरी बैक नजर आएगी और फोकस करीना पर रहेगा. करीना इस गाने में जबरदस्त लग रही हैं. वे बहुत ही सेक्सी और ग्रेसफुल नजर आ रही है. उन्होंने गाने में परफेक्ट बैलेंस बिठाया है.' देखें दोनों की जोड़ी अब क्या धमाल मचाती है.