scorecardresearch
 

स्कूल-कॉलेज के दोस्तों से मिलकर करण जौहर हो गए इमोशनल

Karan Johar has a beautiful reunion with his school and college buddies करण जौहर भले ही आज बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक हों, लेकिन अपने स्कूल और कॉलेज फ्रेंड के लिए वे पहले वाले करण जौहर ही हैं.

Advertisement
X
अपने दोस्तों के साथ करण जौहर
अपने दोस्तों के साथ करण जौहर

करण जौहर भले ही आज बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक हों, लेकिन अपने स्कूल और कॉलेज फ्रेंड के लिए वे पहले वाले करण जौहर ही हैं. हाल ही में जब करण अपने स्कूल और कॉलेज के दोस्तों से मिले तो भावुक हो गए. उन्होंने एक तस्वीर इन दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की.

करण जौहर ने इन दोस्तों को पूरा टाइम दिया और इनके साथ पार्टी की. इस दौरान वे अपने बीते दिनों की यादों में खो गए. करण ने इस पार्टी में फंकी कपड़े पहने थे. वे कुर्ता और पायजामा में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक ग्रुप फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. बता दें कि करण ने मुंबई के ग्रीनलॉन्स हाई स्कूल और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने फ्रेंच में भी एक डिग्री ली है.

Advertisement

View this post on Instagram

School and college reunion! Down memory lane!! Such a lovely feeling!! @apoorva1972 @amishajhaveri71 @simeencolabawalla @bodhisattvasuni @hemalinipreetam @vicksam @minudeora @pv4peace @vishal.bathija.5

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

View this post on Instagram

#davosdiaries #winterfashion styled by @nikitajaisinghani 📷 @len5bm

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

View this post on Instagram

First session at the #worldeconomicforum styled by @nikitajaisinghani in @commedesgarcons 📷 @len5bm

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

View this post on Instagram

At Davos for the World Economic Forum!! Exciting days ahead of global awareness and a strong exchange of ideas and avenues.....my pose is not reflective of the environment unfortunately some habits die hard....styled by @nikitajaisinghani in @stellamccartney @supremenewyork #winterfashion

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

View this post on Instagram

My rare pool picture!!! Thanks @anudewan5 for your beautiful home!!! Pic courtesy 📷 @shwetabachchan

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

हाल ही में करण जौहर अपने शो कॉफी विद करण में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या द्वारा दिए गए विवादित बयान के कारण चर्चा में रहे थे. उन्होंने इंडिया टुडे के साथ राहुल कंवल से ख़ास बातचीत में बताया था कि किस तरह उन्हें इस वाकये ने प्रभावित किया है. इस दौरान उन्होंने  इस विवाद के बाद अपनी मां से जुड़ा किस्सा भी साझा किया था.

Advertisement

बातचीत के दौरान करण ने बताया था, "मेरी मां मुझसे बेहद नाराज़ थी. वो हार्दिक पंड्या की बड़ी फैन हैं. उन्होंने मुझे कहा कि तुमने उसके साथ ऐसा क्यों किया? मां के इस सवाल पर मैं हैरान था. मैंने उनसे कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है.  देशभर में कई महिलाओं ने इस शो के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन मैंने अपनी मां को ही नाराज़ कर दिया."

"लेकिन मुझे लगता है कि मेरे शो पर आए क्रिकेटर्स के साथ काफी कठोरता बरती गई है. मैं मानता हूं कि उन्होंने कुछ गलत चीज़ें कहीं हैं और उन्हें इस बात की सज़ा भी मिल चुकी है. अब मुझे लगता है कि सभी विवादों को भुलाकर इन दो शानदार क्रिकेटर्स को अपने गेम पर फोकस करने देना चाहिए."

Advertisement
Advertisement