करण जौहर भले ही आज बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक हों, लेकिन अपने स्कूल और कॉलेज फ्रेंड के लिए वे पहले वाले करण जौहर ही हैं. हाल ही में जब करण अपने स्कूल और कॉलेज के दोस्तों से मिले तो भावुक हो गए. उन्होंने एक तस्वीर इन दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की.
करण जौहर ने इन दोस्तों को पूरा टाइम दिया और इनके साथ पार्टी की. इस दौरान वे अपने बीते दिनों की यादों में खो गए. करण ने इस पार्टी में फंकी कपड़े पहने थे. वे कुर्ता और पायजामा में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक ग्रुप फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. बता दें कि करण ने मुंबई के ग्रीनलॉन्स हाई स्कूल और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने फ्रेंच में भी एक डिग्री ली है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#davosdiaries #winterfashion styled by @nikitajaisinghani 📷 @len5bm
View this post on Instagram
First session at the #worldeconomicforum styled by @nikitajaisinghani in @commedesgarcons 📷 @len5bm
View this post on Instagram
View this post on Instagram
My rare pool picture!!! Thanks @anudewan5 for your beautiful home!!! Pic courtesy 📷 @shwetabachchan
हाल ही में करण जौहर अपने शो कॉफी विद करण में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या द्वारा दिए गए विवादित बयान के कारण चर्चा में रहे थे. उन्होंने इंडिया टुडे के साथ राहुल कंवल से ख़ास बातचीत में बताया था कि किस तरह उन्हें इस वाकये ने प्रभावित किया है. इस दौरान उन्होंने इस विवाद के बाद अपनी मां से जुड़ा किस्सा भी साझा किया था.
बातचीत के दौरान करण ने बताया था, "मेरी मां मुझसे बेहद नाराज़ थी. वो हार्दिक पंड्या की बड़ी फैन हैं. उन्होंने मुझे कहा कि तुमने उसके साथ ऐसा क्यों किया? मां के इस सवाल पर मैं हैरान था. मैंने उनसे कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है. देशभर में कई महिलाओं ने इस शो के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन मैंने अपनी मां को ही नाराज़ कर दिया."
"लेकिन मुझे लगता है कि मेरे शो पर आए क्रिकेटर्स के साथ काफी कठोरता बरती गई है. मैं मानता हूं कि उन्होंने कुछ गलत चीज़ें कहीं हैं और उन्हें इस बात की सज़ा भी मिल चुकी है. अब मुझे लगता है कि सभी विवादों को भुलाकर इन दो शानदार क्रिकेटर्स को अपने गेम पर फोकस करने देना चाहिए."