scorecardresearch
 

करण जौहर ने सेलिब्रेट की अपने बच्चों की बर्थडे पार्टी, बॉलीवुड के स्टार किड्स ने मचाई धूम

करण जौहर ने अपने बच्चों यश और रूही की प्री बर्थडे पार्टी जोरदार तरीके से सेलिब्रेट की है. उन्होंने पार्टी में स्टार किड्स को बुलाया. उनकी मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है.

Advertisement
X
करण जौहर के साथ यश और रूही
करण जौहर के साथ यश और रूही

बॉलीवुड में बड़ी और लैविश पार्टियां देने के लिए करण जौहर जाने जाते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी पार्टियां हमेशा मनोरंजन की गारंटी देती हैं और सभी बड़े सितारे उन पार्टियों में शामिल भी होते हैं. एक बार फिर करण जौहर ने एक बेहतरीन पार्टी का आयोजन किया है. बस फर्क ये है कि इस पार्टी में बॉलीवुड सितारों की जगह उनके बच्चों ने शिरकत की है. जी हां, करण जौहर ने अपने दोनों बच्चों यश और रूही की प्री बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की है.

सैफ के बाद अब करण के साथ मिली अलाया को फिल्म, SOTY 3 में आएंगी नजर?

पार्टी में स्टार किड्स हुए शामिल

पार्टी में  स्टार किड्स का जमावड़ा देखने को मिला है. अब फिर वो चाहे सैफ अली खान के बेटे तैमूर हों या हो कुणाल खेमू की बेटी इनाया खेमू, सभी ने इस पार्टी को खूब एंजाय किया. इस सोशल मीडिया पर यश और रूही की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में यश, रूही, तैमूर और इनाया मस्ती करते नजर आ रहे हैं. पार्टी में यश ने रेड कलर की हुड्डी पहन रखी है तो वही दूसरी तरफ रूही पिंक जैकेट में काफी सुंदर लग रही हैं. अपने छोटे नवाब यानी की तैमूर भी खूब जंच रहे हैं. उन्होंने नीले रंग की टीशर्ट के साथ जैकेट पहन रखी है.

Advertisement

View this post on Instagram

❤️😍❤️😍 #TaimurAliKhan #InaayaKemmu with Birthday twins #YashJohar #RoohiJohar as their birthday bash in Mumbai today #HappyBirthday #love #ManavManglani #wednesday @manav.manglani ❤️

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

K3G मोमेंट: करीना-करिश्मा ने करण जौहर संग किया बोले चूड़ियां पर डांस, वीडियो वायरल

करण ने रखी है थीम पार्टी

वीडियो को देख लग रहा है कि इस पार्टी में करण ने टेंट थीम  रखी है क्योंकि सभी बच्चें गार्डन में आर्टिफिशियल फायरवुड के साथ खेल रहे हैं और उनके चारों ओर खूबसूरत टैंट लगे हुए हैं. वैसे करण जौहर की पार्टी में थीम होना कोई नई बात नही है. पिछली बार भी करण जौहर ने यश और रूही की बर्थडे पार्टी बड़ी धूमधाम से मनाई थी. उस पार्टी की थीम लंदन की तर्ज पर रखी गई थी. खबरों की मानें तो यश और रूही की बर्थडे पार्टी में अबराम खान, मेहर धूपिया, मिशा कपूर और अराध्या कपूर जैसे स्टार किड्स शामिल हो सकते हैं.

बताते चले साल 2017 में करण जौहर को सेरोगेट मदर की मदद से यश और रूही मिले थे. 7 फरवरी को यश और रूही अपना तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.

Advertisement
Advertisement