बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना से संक्रमित हैं और लखनऊ में अपना इलाज करा रही हैं. जैसे-जैसे दिन बीत रहा है कनिका के कोरोना संक्रमण को लेकर अलग-अलग खुलासे सामने आ रहे हैं. कनिका तीसरी बार टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
खुद अस्पताल की तरफ से इस बात का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार यानि 27 मार्च को कनिका कपूर का फिर से टेस्ट किया गया और तीसरी बार भी उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है. इससे पहले 23 मार्च को दूसरी बार उनका चेकअप किया गया था. उस दौरान भी वे कोरोना संक्रमित ही पाई गई थीं. जबकी कनिका का पहला टेस्ट 20 मार्च को हुआ था. सिंगर लखनऊ के PGI हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रही हैं. इससे पहले कनिका ने इंस्टाग्राम पर जिस पोस्ट के जरिए अपने कोरोना संक्रमित होने की बात बताई थी उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.
Bollywood singer Kanika Kapoor has tested positive in her third #COVID19 test: Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences, Lucknow. (file pic) pic.twitter.com/d21cy7LZGz
— ANI UP (@ANINewsUP) March 27, 2020
क्वारनटीन में रश्मि-अंकिता की मस्ती, BB के ऐतिहासिक सीन को किया रीक्रिएट
लॉकडाउन में शिल्पा को याद आ रही मेड, गार्डन की सफाई में हुआ ऐसा हाल
बता दें कि कुछ समय पहले हॉस्पिटल प्रशासन और कनिका के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई थीं. अस्पताल की तरफ से कहा गया था कि कनिका इलाज में सहयोग नहीं दे रही हैं. वे मरीज ना होकर एक स्टार की तरह पेश आ रही हैं. जबकी कनिका ने इस बात का आरोप लगाया था कि डॉक्टर्स उन्हें धमकी दे रहे हैं.
कोरोना संक्रमित होने की खबर छिपा सुर्खियों में आईं
कनिका कपूर तब सुर्खियों में आईं जब वे पहली बार कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. इस दौरान अपने संक्रमण की खबर छिपाने की वजह से उनकी खूब आलोचना हुई और उन पर आईपीसी की धाराओं के तहत लखनऊ के सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई.