scorecardresearch
 

लॉकडाउन का असर: सबसे ज्यादा सर्च हुईं कनिका कपूर और रामायण

वेब सर्व‍िस प्रोवाइडर याहू ने एक सर्वे रिलीज किया है. सर्वे में लॉकडाउन के दौरान भारत में किन-किन चीजों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया, इसका ब्यौरा दिया गया है. जानिए एंटरटेनमेंट जगत के टॉप मोस्ट सर्च.

Advertisement
X
रामायण, कन‍िका कपूर
रामायण, कन‍िका कपूर

लॉकडाउन में देशभर में क्या चल रहा है इसकी जानकारी के लिए लोग सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर आश्र‍ित हैं. इस दौरान कोरोना वायरस से लेकर देश-दुनिया की कई बड़ी खबरें सुर्ख‍ियों में रही. हाल ही में वेब सर्व‍िस प्रोवाइडर याहू ने एक सर्वे रिलीज किया है. इस सर्वे में लॉकडाउन के दौरान भारत में किन-किन चीजों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया, इसका ब्यौरा दिया गया है. एंटरटेमेंट जगत की बात करें तो बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर से लेकर दूरर्दशन पर रामायण के रीटेलीकास्ट भी काफी ज्यादा सर्च किए गए है.

प्रियंका को पछाड़ कन‍िका बनीं मोस्ट सर्च्ड सेलिब्रिटी

सर्वे के मुताबिक सेलिब्रिटीज में सबसे ज्यादा सर्च कन‍िका कपूर को किया गया है. जबकि लॉकडाउन से पहले प्रियंका चोपड़ा यूजर्स की पहली पसंद थी. उन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया जाता था. जबसे कनिका कपूर के कोरोना पॉजिट‍िव होने की खबर सामने आई, तब से वे सर्च इंजन में टॉप सर्च सेलिब्रिटी बन गईं. लोगों को उनके स्वास्थ्य से लेकर कोरोना के संक्रमण और संक्रमितों के बारे में जानने की उत्सुकता थी. यही वजह है कि वे मेल-फीमेल सेलिब्रिटीज में मोस्ट सर्च्ड सेलिब्रिटी बन गईं.

Advertisement

रातों रात रामायण बना नंबर-1 सर्च

वहीं शोज की बात करें तो लॉकडाउन के बाद सबसे ज्यादा रामायण को सर्च किया गया है. रामायण रातो रात एंटरटेनमेंट जगत के टॉप मोस्ट सर्च्ड शो में शुमार हो गया. इसके अलावा टॉप-5 मोस्ट सर्च्ड एंटरटेनमेंट कंटेंट में हॉलीवुड मूवी कॉन्टेजियन भी शामिल है. इससे पहले बिग बॉस, डा्रइव, तानाजी: द अनसंग वॉरियर, हाउसफुल 2 और गुड न्यूज सबसे ज्यादा सर्च किए गए थे. लॉकडाउन के बाद रामायण ने इन सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया.

कौन बनेगा करोड़पति का आएगा नया सीजन, होस्ट करेंगे अमिताभ बच्चन?

सैफ अली खान संग करीना कपूर का आउटडोर डेट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

बता दें यह सर्वे पिछले एक महीने में यूजर्स के डेली सर्च के आधार पर है. इसमें कोरोना वायरस सबंध‍ित जानकारी, इसके अपडेट्स, लक्षण और इसका इलाज काफी सर्च किया गया. लोग सोशल डिस्टेंसिंग, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, जूम और स्काईप , डलगोना कॉफी भी टॉप मोस्ट सर्च्ड की लिस्ट में हैं.

Advertisement
Advertisement