scorecardresearch
 

जयललिता बायोपिक: सामने आया थलाइवी से कंगना रनौत का नया लुक

फिल्म थलाइवी 26 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन ए. एल. विजय कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन शैलेश आर. सिंह कर रहे हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत अपनी हेयर स्टाइलिस्ट मारिया के साथ
कंगना रनौत अपनी हेयर स्टाइलिस्ट मारिया के साथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने करियर में हर बार कुछ नया और बेहतर करने की कोशिश में लगी रहती हैं. फिल्म थलाइवी को लेकर वह लगातार चर्चा में हैं. फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज होते ही वह काफी चर्चा में आ गई थीं क्योंकि फिल्म में उनके लुक को लेकर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था. अब फिल्म थलाइवी से कंगना रनौत का एक नया लुक सामने आ गया है जिसमें वह क्लासिकल डांसर के तौर पर नजर आ रही हैं.

बता दें कि फिल्म थलाइवी दिग्गज राजनेता और पूर्व अभिनेत्री कंगना रनौत की जिंदगी आधारित है. दिवंगत जयललिता के जीवन के कई आयाम हैं और उनकी इस बायोपिक में उनके उन सभी आयामों को कवर करने की कोशिश की जा रही है. लिहाजा कंगना ने ये लुक लिया है. तस्वीर को टीम कंगना रनौत नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. तस्वीर में कंगना एक क्लासिकल डांसर के तौर पर नजर आ रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Wishing Maria Sharma a glorious five decades in the Indian film industry. This legendary hair stylist who worked with screen icons like Hema Malini, Sharmila Tagore, Helen and Manisha Koirala completed 50 years on the sets of Thalaivi. #KanganaRanaut started her career with Maria Ji with films like 'Woh Lamhe' and 'Once Upon A Time in Mumbai'. Here she's seen putting final touches on Kangana's stunning Indian look for #Thalaivi. Stay tuned for more.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

उनका मेकअप कमाल का लग रहा है और तस्वीर में उनका बढ़ा हुआ वजन भी साफ नजर आ रहा है. तस्वीर में उनके साथ एक महिला नजर आ रही हैं जिसके बारे में कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा है. उन्होंने लिखा, "मारिया शर्मा को फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल हो गए हैं, बधाई. लीजेंडरी हेयर स्टाइलिस्ट जिन्होंने हेमा मालिनी, शर्मिला टैगोर, हेलेन और मनीषा कोइराला जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. थलाइवी के सेट पर उन्होंने अपना 50वां साल पूरा किया है."

Thappad First Look Poster: पहले ही लुक में तापसी ने खाया थप्पड़, देखें

Jayeshbhai Jordaar: रणवीर सिंह की मां बनेंगी रत्ना पाठक, एक्ट्रेस ने की पुष्ट‍ि

Advertisement

मारिया ने इस फिल्मों में किया कंगना संग काम

कंगना के साथ मारिया ने फिल्म वो लम्हे, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मों में काम किया है. बात करें फिल्म थलाइवी की तो ये फिल्म 26 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन ए. एल. विजय कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन शैलेश आर. सिंह कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement