करण जौहर की महत्वकांक्षी फिल्म तख्त का इंतजार तो फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन फिल्म अपने रिलीज से पहले कुछ गलत कारणों के चलते सुर्खियां बटोर रही है. तख्त के लेखक हुसैन हैदरी के राजनीतिक बयान फिल्म पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. हुसैन हैदरी लंबे समय से नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं और इस सिलसिले में उनके ट्वीट भी सामने आते रहते हैं.
रंगोली का करण जौहर पर निशाना
अभी हाल ही में हुसैन हैदरी का एक और ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. ट्वीट में उन्होंने हिंदू आतंकवाद की बात कह दी, जिसके चलते विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया है.
so this #HussainHaidry is the writer of #KaranJohar's upcoming movie #Takht#BoycottTakht pic.twitter.com/ddeORMzhcx
— Rahul Kr. Sr. (@BiharKaLal) January 18, 2020
अब उनके इसी वायरल ट्वीट के सहारे कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने तख्त के डायरेक्टर करण जौहर पर निशाना साधा है. रंगोली ने ट्वीट किया है, 'पापा जो (करण जौहर) ये क्या हो रहा है. आप इस्लाम इनवेजन पर फिल्म बना रहे हो या देश में इस्लाम इनवेजन लाने की कोशिश कर रहे हो. मेथड एक्टिंग तो सुना था मेथर्ड डायरेक्शन के बारे में पहली बार सुना.'
डांस प्लस 5 के फिनाले में टाइगर श्रॉफ ने किया हैरतअंगेज स्टंट, वीडियो Viral
.Papa jo Yeh kya ho raha hai bhai, Aap Islam envision pe film bana rahe ho ya phir desh mein Islam envision laane ki koshish kar rahe ho, method acting toh suna tha method direction 😂😂😂hahahahahaha https://t.co/O7G7iN9nRH
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 22, 2020
वैसे रंगोली चंदेल का यूं करण जौहर पर हमला करना हैरान नहीं करता क्योंकि दोनों कंगना और रंगोली कई मौको पर करण जौहर को अपने निशाने पर ले चुकी हैं. वो करण पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाती आई हैं.
विवादों में घिरी रही तख्त
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब करण जौहर की फिल्म तख्त को मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. कुछ समय पहले भी करण जौहर पर आरोप लगे थे कि वो अपनी फिल्म तख्त के जरिए इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दे रहे हैं. इस विवाद पर करण जौहर ने आगे आकर स्पष्टीकरण दिया था.
उन्होंने कहा था, 'आप एक ऐसे फिल्ममेकर से बात कर रहे हैं जिसने माई नेम इज खान डायरेक्ट की है. मेरी सभी धर्मों के प्रति संवेदना रहती है. हम हर चीज को लेकर संवेदनशील होते हैं. तख्त की कहानी भी कोई मैंने नहीं लिखी है. ये तो इतिहास है, मैं तो बस वो कहानी बता रहा हूं.'
अब भी सिद्धार्थ के प्यार में हैं शहनाज, कहा- नहीं थाम सकती दूसरे का हाथ
अब करण जौहर के इस बयान के बाद तख्त को लेकर विवाद काफी हद तक शांत पड़ गया था, लेकिन एक बार फिर हुसैन हैदरी के विवादित ट्वीट के चलते लोगों को करण जौहर और उनकी फिल्म पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. बताते चले कि करण जौहर निर्देशित तख्त अगले साल रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में दिखेंगे.