scorecardresearch
 

कंगना रनौत की धाकड़ का दिवाली पर रिलीज होना मुश्किल, शूटिंग शेड्यूल पर भी सस्पेंस

फिल्म धाकड़ का टीजर वीडियो काफी वक्त पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अब फैन्स को फिल्म की शूटिंग और ट्रेलर का इंतजार था. लेकिन जैसे वर्तमान हालात हैं उससे ऐसा लग नहीं रहा कि ये फिल्म इस साल दिवाली तक रिलीज हो पाएगी.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों मनाली में वक्त बिता रही हैं. लॉकडाउन के वक्त से ही वे वहां पर हैं और अपने वर्कआउट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इस साल फिल्म पंगा से करोड़ों दिलों को जीत चुकीं कंगना की अगली फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार था लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी अपकमिंग फिल्म धाकड़ अब इस साल रिलीज नहीं हो सकेगी.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की कोशिश में किए गए लॉकडाउन के चलते मनोरंजन इंडस्ट्री का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ जो इस साल दिवाली पर रिलीज होने जा रही थी उसके पोस्टपोन होने की प्रबल संभावनाएं लग रही हैं. एक अखबार के साथ बातचीत में धाकड़ के प्रोड्यूसर सोहेल मखलई ने कहा कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होनी थी लेकिन जयललिता बायोपिक के काम और कोरोना वायरस के चलते नहीं हो सकी.

Advertisement

View this post on Instagram

A lightened up day, and an enlightening book! Kangana was captured this morning gorging on 'Death' by @sadhguru which she highly recommends for others to read. She also suggests to read the more famous counterparts, 'Inner Engineering' and 'Mystic's Musings' and make the most out of this self-quarantine period. . . . . . . #KanganaRanaut #Coronavirus #StayHomeStaySafe #Quarantine #JantaCurfew

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

उन्होंने बताया कि जुलाई में भी शूट शुरू हो पाने की संभावनाएं कम हैं क्योंकि कंगना के पास पहले से ही काफी काम है. फिल्म का टीजर वीडियो काफी वक्त पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अब फैन्स को फिल्म की शूटिंग और ट्रेलर का इंतजार था. लेकिन जैसे वर्तमान हालात हैं उससे ऐसा लग नहीं रहा कि ये फिल्म इस साल दिवाली तक फैन्स को मिल पाएगी. अगली रिलीज डेट क्या हो सकती है और फिल्म को कितना पोस्टपोन करना पड़ेगा इस बारे में फिलहाल कोई खबर नहीं है.

महाभारत: मुहूर्त पर नहीं पहुंचा एक्टर, तो मुकेश खन्ना बन गए भीष्म पितामह

बॉलीवुड में कौन कर सकता है राम-रावण-हनुमान का रोल? सुनील लहरी ने बताया

इनकी भी टली रिलीज डेट

Advertisement

बता दें कि कंगना की धाकड़ इकलौती फिल्म नहीं है जिसे पोस्टपोन करना पड़ा है. सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, 83 जैसी तमाम बड़ी फिल्में जो बनकर तैयार हैं उनकी रिलीज डेट भी कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हुई है. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को भी शूटिंग के दौरान रोकना पड़ा है. देखना होगा कि हालात कब तक सामान्य होते हैं और फैन्स को उनकी पसंदीदा फिल्में कब देखने को मिलती हैं.

Advertisement
Advertisement