scorecardresearch
 

आसिम-हिमांशी का पहला गाना रिलीज, रोमांस से ज्यादा दिखी ओवर एक्टिंग

इस वीडियो में आपको इस जोड़ी की कुछ खास केमिस्ट्री देखने को नहीं मिलेगी. एक्टिंग की बात करें तो आसिम की हंसी को देखकर साफ है कि ये उनके बस की बात नहीं है. वहीं हिमांशी का काम भी कुछ कमाल नहीं है.

Advertisement
X
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज

नेहा कक्कड़ के नए गाने कल्ला सोहणा नई का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. इसका कारण थी बिग बॉस 13 की मशहूर जोड़ी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का इसमें होना. अब ये गाना रिलीज हो गया है और आपको इसे देखकर निराशा हो सकती है.

कैसा है गाना?

गाने में आसिम और हिमांशी को रोमांटिक स्टाइल में दिखाया गया है. ये दोनों साथ हैं लेकिन फिर भी ये रिश्ता अधूरा है. गाने के पहले हाफ में देखेंगे कि कैसे हिमांशी, आसिम से उनकी फरमाइशें पूरी करवाना चाहती हैं, लेकिन आसिम अपने ही अंदाज में सबकुछ करते हैं. वहीं दूसरे हाफ में आसिम को एक बहुत बिजी इंसान के रूप में दिखाया गया है, जिससे हिमांशी परेशान हैं. वो काम करते आसिम को देख कुढ़ती हैं और उनका बार-बार बजता फोन उठाकर चेक करने लगती हैं.

Advertisement

इस वीडियो में आपको इस जोड़ी की कुछ खास केमिस्ट्री देखने को नहीं मिलेगी. एक्टिंग की बात करें तो आसिम की हंसी को देखकर साफ है कि ये उनके बस की बात नहीं है. वहीं हिमांशी का काम भी कुछ कमाल नहीं है.

हालांकि नेहा कक्कड़ ने इस गाने को गाया बहुत अच्छा है. ये गाना काफी सूदिंग है, जो कि बड़ी बात है. साथ ही इनकी सिनेमेटोग्राफी काफी सुंदर है. आसिम और हिमांशी साथ में बहुत क्यूट भी लग रहे हैं.

ऐश्वर्या के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, कही ये बात

आइसोलेशन में कैसे रखें दिमाग को ठंडा, प्रीति जिंटा ने वीडियो में बताया तरीका

बता दें कि आसिम रियाज ने इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज के साथ मेरे अंगने में गाने में काम किया था. इस गाने को खास पसंद नहीं किया गया.

Advertisement
Advertisement